अंबाला से दिल्ली आने जाने वाली सभी ट्रेन रोकी गई, करनाल के पास हुआ हादसा
अंबाला दिल्ली रेलवे ट्रैक बाधित , करनाल में रेल लाइन पर गिरे कंटेनर ओवरहेड लाइन टूटी
कई ट्रेन हो सकती है रद्द , और कई ट्रेन डाइवर्ट करके चलाई जाने की संभावना
ट्रक ड्राइवर ने दी डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना
हरियाणा के करनाल में रेलवे ट्रैक पर चलती मालगाड़ी के लगभग 10 कंटेनर गिर जाने से दिल्ली से अंबाला और अंबाला से दिल्ली जाने वाला रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है । रेल लाइन पर कंटेनर गिरने से बिजली की ओवरहेड लाइन भी टूट गई है । जिसकी वजह से ट्रेन है जहां-तहां खड़ी हो गई है । सुबह-सुबह हादसा होने से अंबाला की तरफ से दिल्ली जाने वाली और दिल्ली की तरफ से अंबाला आने वाली सभी ट्रेनें जहां कहां खड़ी होने से यात्री परेशान नजर आ रहे हैं कई ट्रेनों को डाइवर्ट रूट से चलाया जा रहा है । रेलवे अधिकारियों के अनुसार दिल्ली से अमृतसर और अमृतसर से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन फिलहाल रोक दिया गया है यह नहीं बताया गया है कि यह संचालन कितनी देर में और कब तक चालू होगा ।
इस घटना की सूचना एक ट्रक ड्राइवर ने डायल 112 पर फोन करके दी उसके बाद में रेलवे पुलिस रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे कंटेनरों को हटाने का काम रेलवे ट्रैक से किया जा रहा है जानकारी यह भी मिल रही है कि मालगाड़ी डिटेल हुई है और यह सारा हादसा करनाल के पास तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास हुआ है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!