पभात की वी-सिटी में पिछले 7 दिन से नहीं आ रहा पानी, टैंकर मंगवा कर गुजारा कर रहे है लोग
पानी की सप्लाई न होने से 30 के करीब परिवार हो रहे परेशान
चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है और ऊपर से पानी की किल्लत ने लोगों के परेशानी बढ़ा दी है। पानी न आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप में नहाना तो दूर लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है। पभात की वी-सिटी सोसायटी में पिछले 7 दिन से पानी की सप्लाई न होने से यहां रहने वाले करीब 30 परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां रहने वाले लोग टेंकर मंगवाकर गुजारा कर रहे है, लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से पानी की किल्लत हो रही है। जीरकपुर एरिया में 100 से अधिक ट्यूबवेल है लेकिन फिर भी शहर के लोगों को गर्मियों में पानी की समस्या होती है। इसके अलावा किसी भी ट्यूबवेल पर पावर बैकअप नहीं है , बिजली जाने की सूरत में भी पानी नहीं आता।
वी-सिटी सोसायटी निवासी संजय कुमार, टेक चंद नेगी, रवि कुमार, तरसेम लाल ने बताया कि उनकी सोसायटी में पिछले 7 दिन से पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने के कारण उन्हें मजबूरी में महंगे पानी टेंकर मंगवाने पड़ रहे है। रोज पानी की समस्या हो रही है लेकिन उनकी सोसायटी की तरफ कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी सोसायटी में 100 के करीब परिवार रहता है और पानी न आने से सभी परेशान है। अगर कभी कभार पानी आता भी तो उसका प्रेशर लो होता है।हर बार गर्मियों में उन्हें पानी की समस्या से झूझना पड़ता है। पानी न आने से रोजमर्रा के काम नहीं हो पा रहे है। अगर थोड़ा बहुत पानी आता भी है तो उसका प्रेशर इतना कम होता है कि पानी टंकी तक नहीं पहुंच पाता। पिछले एक सप्ताह से बिलकुल भी पानी नही आ रहा है। रोजमर्रा के काम के लिए उन्हें पानी के टेंकर मंगवाने पड़ रहे है। पिछले कई सालों से उनकी कालोनी में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या आ रही है। लोगों ने बताया कि हर साल उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!