‘ मैने प्यार किया ‘ भाग्यश्री से पहले इस फिल्म की हीरोइन कौन थी ? बताया राजकुमार बडजात्या ने !!!!!!
क्यों नहीं मिल पाया इस हीरोइन को सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया फिल्म में काम करने का मौका ?
तो क्या सलमान खान की एक कमी ने उपासना सिंह का पूरा करियर खराब कर दिया? ये उन दिनों की बात है जब उपासना सिंह की उम्र 17-18 साल। ये हीरोइन बनना चाहती थी। किसी ने इन्हें बताया कि राजश्री प्रोडक्शन वाले सूरज बड़जात्या ‘मैंने प्यार किया’ नाम से एक फिल्म बना रहे हैं। उन्हें किसी नई लड़की की तलाश है। आप उनसे मिल लीजिए। ये सुनकर उपासना सिंह अपनी मां को साथ लेकर चंडीगढ़ से मुंबई सूरज बड़जात्या से मिलने राजश्री के ऑफिस पहुंच गई। सूरज बड़जात्या जब इनसे मिले तो वो बड़े प्रभावित हुए। उन्होंने उपासना सिंह से कुछ डायलॉग्स बुलवाकर देखे। अब चूंकि उपासना सिंह तो थी ही एक ट्रेंड एक्टर तो इन्होंने भी वो डायलॉग्स बिना किसी झिझक या दिक्कत के बोल दिए।
सूरज बड़जात्या ने उपासना से कहा कि मेरी तरफ से तुम ओके हो। तुम ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की हीरोइन बनोगी। लेकिन ये तभी होगा जब मेरे पिता आपको फाइनल करेंगे। सूरज ने अगले दिन फिर से उपासना सिंह को अपने ऑफिस बुलाया। उपासना जब अगले दिन पहुंची तो वहां उनकी मुलाकात सूरज बड़जात्या के पिता राज कुमार बड़जात्या से हुई। राज कुमार बड़जात्या ने भी उपासना का एक छोटा सा टेस्ट लिया। फिर उपासना सिंह चंडीगढ़ लौट गई। कई दिन हो गए। उपासना के पास राजश्री प्रोडक्शन्स की तरफ से कोई फोन नहीं गया। उपासना को लगा कि शायद राज कुमार बड़जात्या जी को वो पसंद नहीं ई।
कुछ दिन बाद उन्हें पता चला कि ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान की हीरोइन के तौर पर एक्ट्रेस भाग्यश्री को कास्ट किया गया है। उस वक्त तो उपासना पर कोई फर्क नहीं पड़ा। लेकिन जब ‘मैंने प्यार किया’ सुपरहिट हो गई तो उपासना सिंह को बहुत दुख हुआ। वो कई दिनों तक सोचती रही कि काश राजश्री वालों ने उन्हें सिलेक्ट कर लिया होता। वो भी सुपरहिट हीरोइन कहलाती। खैर, समय का पहिया आगे बढ़ा। कई साल गुज़र गए। उपासना सिंह भी फिल्म इंडस्ट्री का नामी चेहरा बन गई। वो हीरोइन तो नहीं, लेकिन नामी चरित्र अदाकारा के तौर पर फेमस हो गई।
फिर राजश्री प्रोडक्शन्स ने उपासना सिंह को साइन किया अपनी फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में। फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़जात्या परिवार संग इनकी बहुत अच्छी जान-पहचान भी हो गई। लेकिन उपासना ने कभी भी वो ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म वाले किस्से का ज़िक्र उनके सामने नहीं किया। एक दिन शूटिंग से ब्रेक लेकर ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ बैठी थी। उस फिल्म के हीरो-हीरोइन ऋतिक व करीना के अलावा बाकि कलाकार व डायरेक्टर सूरज बड़जात्या भी वहां मौजूद थे। ये लोग चाय पार्टी करते हुए गॉसिप्स कर रहे थे।
तभी राज कुमार बड़जात्या भी वहां आए। एक कुर्सी पर बैठते हुए राज कुमार बड़जात्या ने सभी कलाकारों से कहा,”क्या आप जानते हैं कि ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की हमारी सबसे पहली हीरोइन कौन थी?” उनकी ये बात सुनकर उपासना सिंह के कान खड़े हो गए। लेकिन वो कुछ बोली नहीं। वहां मौजूद दूसरे लोगों ने पूछा कि कौन थी ‘मैंने प्यार किया’ की पहली हीरोइन? तब राज कुमार बड़जात्या ने कहा,”ये। ये जो सामने बैठी है। उपासना।” ये सुनकर ऋतिक-करीना सहित सभी लोग बड़े हैरान हुए। सब जानना चाहते थे कि आखिर क्यों उस वक्त उपासना सिंह को ‘मैंने प्यार किया’ में नहीं लिया गया था।
खुद उपासना सिंह भी जानना चाहती थी कि क्यों सूरज बड़जात्या के फाइनल करने के बाद भी उन्हें उस फिल्म में नहीं लिया गया था। राज कुमार बड़जात्या ने कहा,”अगर उपासना को हमने फिल्म में रखा होता तो ये कब की फिल्मों से दूर हो जाती।” वो बात राज कुमार बड़जात्या ने मज़ाक में कही थी। शायद उनका इशारा भाग्यश्री की तरफ था। मगर इसके बाद उन्होंने उपासना को सही वजह बताई कि आखिर क्यों उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से हटा दिया गया था। राज कुमार बड़जात्या ने बताया कि उपासना की हाइट सलमान खान से ज़्यादा है। इसी वजह से हमें उन्हें हटाना पड़ा।
ये सुनकर उपासना सिंह को बड़ा अफसोस हुआ। क्योंकि उनका मानना था कि सलमान के साथ तो कई ऐसी हीरोइनों ने काम किया है जो कद में उनसे लंबी हैं। वो सब तो स्टार हैं। अगर उन्हें भी मौका दिया गया होता तो शायद आज वो बस एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस ना होती। वो भी बड़ी हीरोइन होती। उपासना सिंह जी ने ये किस्सा खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
#upasanasingh #actressupasanasingh #MainePyarKiya #salmankhan #RajshriProductions
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!