टीम इंडिया की जीत के बाद आधी रात को भारत में दिवाली का माहौल
7 रन से जीता भारत ने t20 का वर्ल्ड कप
T20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हरा दिया है और इसके बाद में आधी रात में भारत में दिवाली जैसा माहौल हो गया है । 11 साल बाद भारत का वह सपना जिसका भारत वासियों को इंतजार था , रोहित शर्मा की अगुवाई में पूरा हो गया है । एक वक्त ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका यह मैच आसानी से जीत लेगी पर 17वें ओवर में मिलर का कैच सीमा रेखा पर सूर्यकुमार यादव के पकड़ने के बाद मैच भारत की मुट्ठी में आ गया और सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि शायद यह क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच में से एक कैच माना जाएगा । अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लेकर वर्ल्ड कप भारत की झोली में डाल दिया । मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी रोते हुए नजर आए । पूरे विश्व कप के दौरान भारतीय टीम अजेय बनी रही । इस जीत का हीरो किसी एक को नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम है।
बरसात की आशंकाओं के बीच हुए इस मैच में , इंद्रदेव की बजाए रनो की बारिश खूब हुई । भारतीय टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और पावर प्ले में रोहित शर्मा ऋषभ पंत और सूर्य कुमार के विकेट गिरने के बावजूद कोहली ने 72 और अक्षर पटेल के 47 रन की पारी के बदौलत 176 रन का स्कोर खड़ा किया । आपको बता दे इस पूरे विश्व कप के दौरान फाइनल मैच में ही कोहली का बल्ला चला है और 72 रन बनाए हैं । 176 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी । हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट , जसप्रीत बुमराह ,अर्शदीप सिंह के खाते में दो-दो विकेट आए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!