राधा रानी के खिलाफ बोलने वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने नाक रगडक़र मांगी माफी, बरसाना में सुरक्षा कड़ी
कथावाचक प्रदीप मिश्रा आज बरसाना पहुंचे। उन्होंने राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगडक़र माफी मांगी। इसके बाद मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोडक़र ब्रज वासियों का अभिनंदन किया। सुरक्षा को देखते हुए श्रीजी मंदिर के पास फोर्स तैनात रही। दरअसल प्रदीप मिश्रा ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में एक कथा के दौरान राधा रानी पर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था, राधा रानी श्री कृष्ण की पत्नी नहीं हैं, उनका छाता निवासी अनय घोष के साथ विवाह हुआ था। उनके पिता वर्ष में एक बार कचहरी लगाने आते थे, इसलिए उस स्थान का नाम बरसाना पड़ गया।
इसके बाद संत समाज ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बरसाना में तो साधु-संतों की एक महापंचायत भी हो चुकी है। इसमें बड़ी संख्या में साधु-संत और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए थे। इस महापंचायत में प्रदीप मिश्रा को माफी मांगने के लिए चार दिन का अल्टीमेटम दिया गया था
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!