अयोध्या मे अब नहीं होंगे ये काम : हार के बाद BJP ने किये 5 बड़े बदलाव
लोकसभा चुनाव में अयोध्या से बीजेपी की एग्जिट होते ही सरकार एक्शन में आई और धड़ाधड़ स्थानीय लोगों के हित के लिए फैसले लिए जाने लगे ।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे बड़ा झटका उनके कोर स्टेट उत्तर प्रदेश में ही लगा था, जहां उनकी सीट घटकर आधी रह गई थी । उत्तर प्रदेश जिसे उत्तम प्रदेश भी कहा जाने लगा था वहां से भाजपा को लोकसभा चुनाव में ऐसी उम्मीद नहीं थी ।
इसके अलावा भाजपा को फैजाबाद यानी अयोध्या सीट पर भी करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसी साल के जनवरी में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद किसी ने भी नहीं सोचा था कि बीजेपी अयोध्या सीट से हार जाएगी. लेकिन, हुआ कुछ ऐसा ही. इस हार का नतीजा यह हुआ कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा भी नहीं छू सकी.
बहरहाल नतीजों को लेकर पिछले दिनों भाजपा ने मंथन किया और वजहों को जानने की कोशिश की. भाजपा का फोकस अयोध्या के परिणाम की समीक्षा पर टिका था. बीजेपी ने यहाँ मिली हार की अलग से समीक्षा की. इस समीक्षा में कई वजहें सामने निकलकर आई और मतदाताओं ने बीजेपी के उम्मीदवार को नकार दिया.
बताया यह भी गया था कि मंदिर निर्माण के साथ ही लिए गए कई फैसले के बाद यहाँ के स्थानीय लोगों में सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा था. संभवतः निर्माण, जमीन और रोजगार से जुड़े मुद्दे से नाराज मतदाताओं ने बीजेपी को नकार दिया. बहरहाल चुनावी नतीजों के महीने भर बाद भाजपा की सरकार ने अयोध्या में लिए गए कई बड़े फैसलों को वापस ले लिया हैं, साथ ही स्थानीय लोगो को राहत पहुचांने की कोशिश भी की हैं. तो आइये जानते हैं कि बीजेपी की सरकार ने पांच बड़े बदलाव किये हैं.
एयरो सिटी पर रोक, पुराने मंदिर नहीं टूटेंगे
अयोध्या जिले के वाहनों को अयोध्या धाम में मिलेगी एंट्री
विस्थापित दुकानदारों को 30% छूट देकर, बिना ब्याज दुकानों का आवंटन
41 गांव नगर निगम में शामिल, बढ़ाई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं
फ्लाई ओवर का प्रस्ताव कैंसिल
दरअसल सरकार की अब यह सारी कवायत होने वाले उपचुनाव को लेकर टिकी हुई है अगर उपचुनाव के नतीजे भी लोकसभा चुनाव के नतीजे की तरीके से ही आ गए तो निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में सरकार में भी बदलाव होगा और संगठन में भी बदलाव होगा ही होगा । आप सभी बहुत जल्द ही होने वाले उपचुनाव पर लगी हुई है कि आखिर इन उपचुनाव का नतीजा आता क्या है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!