आशिकों को महबूबा से बात करने के लिए लेना पड़ सकता है लोन क्योंकि अब बात करना पड़ेगा महंगा
फाइनेंस कंपनियों और बैंकों को चाहिए मोबाइल रिचार्ज लोन की सुविधा का प्लान बाजार में पेश करें
प्रेरणा ढींगरा
अगले महीने से मोबाइल पर बात करना महंगा पढ़ने वाला है। जियो और एयरटेल ने अपने पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं। दोनों ही कंपनियों ने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है। जानिए नए प्लांट्स की कीमत क्या है ? और कब से लागू होंगी नई कीमतें ?
जियो और एयरटेल ने रिचार्ज प्लांस की कीमत में बढ़ोतरी की है। पहले जियो और फिर एयरटेल ने इस बात की घोषणा कीहै । नया प्लान या नया रिचार्ज 3 जुलाई से लागू होगा । पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों के लिए यह लागू होता है। यूजर्स को रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक रिचार्ज प्लान बढ़ाने का ऐलान किया है।
एयरटेल प्लान
दाम में बढ़ोतरी के बाद 179 रुपए वाले प्लान के लिए 199 रुपए देने होंगे। वही 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे। एयरटेल के सबसे सस्ते डेटा प्लान की कीमत 19 रुपये थी और अब इस प्लान के लिए 22 रुपये देने होंगे। यहां तक कि 29 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 33 रुपये हो गई है और 65 रुपये वाले प्लान की 77 रुपए हो गई है।
265 रुपये वाले प्लान की कीमत 299 रुपये, 299 रुपये वाले प्लान की कीमत 349 रुपये, 359 रुपये वाले प्लान की कीमत 409 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये तक चुकाने होंगे। 479 रुपये वाला प्लान अब आपको 579 रुपये में मिलेगा, 549 रुपये पाला प्लान की कीमत 649 रुपये, 719 रुपये वाला प्लान की कीमत 859 रुपये, 839 रुपये वाला प्लान की कीमत 979 रुपये और 2999 रुपये वाले एनुअल प्लान के लिए 3599 रुपये जेब से जाएंगे। पोस्टपेड की बात करें तो 599 रुपये वाले प्लान के लिए 699 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान के लिए अब यूजर्स को 1199 रुपये देने होंगे।
जियो की कितनी बड़ी कीमत?
जियो ने अपने प्लान की कीमत 27% तक बढ़ा दी है। आपको बता दे की Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा “नए प्लान्स की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5G और AI टेक्नोलॉजी में निवेश के जरिए विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।”
जियो में सबसे पॉपुलर प्लान जो 239 का हुआ करता था उसकी कीमत अब 299 हो गई है। सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था उसका भी दाम बढ़ाकर 189 रुपए हो गया है। सबसे महंगा प्लान जो 2999 रुपए का हुआ करता था, उसकी कीमत अब 3599 हो चुकी है। जियो में एड ऑन ₹15 का हुआ करता था और अब उसी की कीमत 19 रुपए हो गई है।
टेलीफोन कंपनियों ने 2021 के बाद मोबाइल टैरिफ में इतना बड़ा इजाफा किया है। जियो ने प्लांनस के बड़े दाम के बाद कहा गया कि वह यूजर्स को सबसे बेस्ट क्वालिटी सर्विस सबसे किफायती दामों में देंगी। चुनाव खत्म होते ही महंगाई की मार आम आदमी को सहनी पढ़ रही है। एयरटेल और जियो के इस बड़े हुए टैरिफ प्लान से पूरे मार्किट पर असर पड़ने की उम्मीद करी जा रही है। कहा जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया (वीआई) भी अपने रेट में बदलाव कर सकता है।
मजबूत बिजनेस मॉडल के लिए ARPU ₹300 से ऊपर जरूरी
एयरटेल ने कहा कि उसका मानना है कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से मजबूत बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी, ARPU ₹300 से ऊपर होना चाहिए। हम एंट्री लेवल प्लान में 70 पैसे प्रति दिन की बढ़ोतरी कर रहे हैं।
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा एयरटेल का शेयर
एयरटेल की रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करने के चलते आज उसका शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान शेयर ने 1,536 रुपए का स्तर छुआ। हालांकि, अभी ये 0.46% की गिरावट के साथ 1,467 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस साल शेयर 44% चढ़ा है।
टैरिफ प्लान के दाम में तो बढ़ोतरी पर कॉल ड्रॉप कब सुधारेंगी
एयरटेल हो या जियो या फिर वोडाफोन आइडिया , सभी कंपनियों के ग्राहक एक बात से परेशान है कि कॉल ड्रॉप बहुत ज्यादा है या फिर बात करते-करते ही बीच में आवाज का रुक जाना यह भी एक सबसे बड़ी समस्या है । एयरटेल और जियो ने दाम बढ़ते वक्त यह बताया है की आने वाले वक्त में टेक्नोलॉजी में परिवर्तन होगा जिससे कस्टमर को कॉल करने का एक्सपीरियंस अच्छा होगा । पिछली बार भी जब दाम बढ़ाए गए थे तो तर्क यही दिया गया था परंतु ऐसा हुआ नहीं और लगातार ट्राई के पास इस बात को लेकर शिकायतें पहुंचती रहती हैं मगर ना तो कंपनियों को कोई फर्क पड़ता है ना ही ट्राई को ।
फाइनेंस कंपनियों और बैंकों को चाहिए मोबाइल रिचार्ज लोन की सुविधा का प्लान बाजार में पेश करें
फाइनेंस कंपनियों और बैंकों के लिए बढ़ाते रिचार्ज के दाम एक मौका है उनको चाहिए जिस तरीके से होम लोन ऑटो लोन एजुकेशन लोन शादी लोन के लिए लोन सुविधा उपलब्ध है उसी तरीके से बातचीत करने के लिए भी लोन सुविधाओं के प्लान बाजार में देने चाहिए । ताकि लोग कर्ज लेकर आराम से किस्तों में रिचार्ज लोन की किस्त अदा कर सके और बात भी कर सकें ।
अगर दाम बढ़ाना कंपनियों का अधिकार है तो उसे दाम के आवाज में सुविधा लेना ग्राहक का अधिकार है । पर कंपनियां दाम तो बढ़ा लेती है सुविधा देने के नाम पर पीछे हट जाती हैं । सरकार को चाहिए की इन कंपनियों की नकेल कसकर रखें ।
वहीं कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि रिचार्ज प्लान के दामों में बढ़ौतरी क्याे हुई? कंपनियों का तर्क है कि 5G के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए और यूजर्स को 5G की सुविधा देने के लिए रिचार्ज प्लान की कीमत को बढ़ाया गया है। कई लोग इस से खुश और कई लोग इस से ना खुश नजर आ रहे हैं। पर इतना तय है कि बढ़ती महंगाई में आम आदमी की जेब पर असर जरूर पढ़ने वाला है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!