बरसात में रील बनाना पड़ सकता है जान पर भारी, कैसे पाए रील बनाने से छुटकारा
सोशल मीडिया पर आज कल बहुत से लोग रील बनाकर प्रसिद्ध होना चाहते हैं । मात्र चंद फॉलोअर की चाहत में अक्सर रील बनाने वालों की जान पर बन आती है । और कई मामलों में तो जान चली भी जाती है । तो जानते हैं कि आखिर रील बनाने का नशा होता क्यों है और अगर यह नशा चढ़ गया है तो इसको उतारे कैसे ?
मानसून की पहली बारिश में रील बनाती हुई लड़की पर जान का खतरा बन आया। जोरदार आवाज के साथ आसमान से बिजली गिर गई और यह पूरी घटना मोबाइल के अंदर कैद हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो डरा देने वाली है।
बिहार के सीतामढ़ी में एक लड़की बरसात के मौसम में छत पर रील बना रही थी और तभी अचानक से बिजली आ गिरी। देखने से ऐसा लगता है कि बिजली लड़की के ऊपर ही गिर जाती। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है लड़की ने अपनी जान मुश्किलों से बचाई। इस घटना से बाल-बाल लड़की बची। लड़की का नाम सोनिया कुमारी है और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र में भी देखने को मिला जब एक लड़की कार चलते हुए रील बना रही थी और खाई में गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। 17 जून को करीब 2 बचे महिला अपने मित्र के साथ गाड़ी चलाना सीख रही थी और तभी रिवर्स करते हुए वह गाड़ी समेत खाई में जा गिरी। ऐसे कितने हादसे रोज सुनने में आते हैं कि रील बनाते हुए किसी की जान चली गई हो। इससे कई सारे सवाल खड़े होते हैं। आखिर लोग रील क्यों बनाते हैं?
जान पर खेलकर लोग बनाते हैं रील
रियल लाइफ पर इंस्टाग्राम की रील का असर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पहली बार ऐसा नहीं हुआ कि किसी ने रील जान का जोखिम उठाकर बनाई हो या रील बनाते हुए उसकी जान चली गई हो। भारत में टिकटोक पर बैन लगने के बाद रील लोगों के दिमाग पर असर करने लगी है। बस फेमस होने के लिए और चंद पैसों के लिए लोग सोशल मीडिया पर लोक सेंड करते हुए लोग रील बनाते हैं।
रील बनाने के लिए महिलाएं भी अक्सर सारी हदें पार कर जाती है। यह जान का खतरा तो करती है और उसके साथ ही समाज के लिए भी हानिकारक साबित होने लगी है। इसमें इनफॉरमेशन, डांस, स्टंट और फनी समेत कई कंटेंट देखने को मिलते हैं। कई लोग ऐसे भी है जिनके घर में रोटी और दाल का खर्चा रील द्वारा ही चल रहा है। तब क्या यह कहना सही होगा कि युवाओं के सर पर चढ़कर नाचने लगा है रील का भूत?
डिप्रेशन का भी हो सकते हैं शिकार
डॉक्टर भी है मानते हैं कि रील बनाना एक प्रकार की लत है। जिससे इंसान डिप्रेशन का शिकार भी हो सकता है। जो इंसान रोज मर्डर की जिंदगी में रील बनाता हो, उसके दिमाग पर गहरा असर पड़ सकता है। इसका असर 15 से 30 साल की युवाओं में ज्यादा देखने को मिलता है लेकिन आजकल बुजुर्ग भी इसका शिकार हो चुके हैं।
शराब के नशे के बाद हमें रील का नशा देखने को मिल रहा है। वर्चुअल दुनिया लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से तनाव में डालती हैं। जहां पर बच्चे खेलना पसंद करते थे वह भी फोन पर रील चलाने लगे हैं। इस कारण उनका मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी रुक गया है। ना जाने किस तरीके की दुनिया इस रील में बसी हुई है कि लोग असल दुनिया को ही भूल चुके हैं।
रील से कैसे पाए छुटकारा?
- इंस्टाग्राम पर जो समय बीताते हैं उसका उपयोग किसी अच्छी जगह पर करें।
- बच्चों से फोन को दूर रखें
- बच्चों के खेलने में रुचि को बढ़ाएं
- फिजिकल एक्टिविटी बड़ा है खुद के लिए भी और बच्चों के लिए भी
- बच्चों के सामने खुद भी कम से कम मोबाइल का उपयोग करें
- परिवार को समय दें और काम पर ध्यान लगाए
- ज्यादा रील का नशा सर पर चढ़ रहा है तो कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से भी दूरी बनाएं
उपरोक्त दिए गए उपायों से ज्यादा जरूरी खुद से अगर व्यक्ति मन में थन लगा कि मुझे रील नहीं बनानी है तो ही व्यक्ति रील बनाने से बच सकता है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!