अगर कॉकरोच, छिपकली और मच्छर बन गए हैं मुसीबत, तो घर से भगाने के लिए करे यह आसान से उपाय
बारिश के मौसम में अक्सर घर के अंदर छिपकली, मच्छर, कॉकरोच, सांप चूहों निकल आते है। इस समस्या से कई सारी मुसीबतें और परेशानियां खड़ी हो जाती है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। कई लोग कई सारे अलग-अलग तरीकों से घर के अंदर से छिपकली, कॉकरोच को भगाया करते हैं। आज हम इन्हीं के बारे में जानेंगे और इनसे जुड़ी परेशानियों के बारे में।
प्रेरणा ढिंगरा
बरसात का मौसम शुरू होने वाला है बल्कि कई जगह पर तो यह शुरू भी हो चुका है । ऐसे मौसम में बारिश के बाद में अक्सर कई लोगों को छोटे या विषैला जीव जंतुओं से दो-चार होना पड़ता है । बारिश के बाद में विषैला जीव जैसे सांप मच्छर छिपकली चूहा बाहर निकलते हैं क्योंकि बारिश का पानी उनके बिलों में भर जाता है । ऐसे में जरूरत है थोड़ी सी सावधानियां की अगर आपके घर में कोई विषैला जीव आ गया है तो उसे घर से बाहर कैसे निकाले ताकि आप भी सुरक्षित रहें और वह जीव भी सुरक्षित रहे ।
दरअसल छिपकली चूहे और मच्छर से तो आदमी नहीं डरता मगर सांप अगर घर में दिखाई पड़ जाए या आसपास दिखाई पड़ जाए तो एक बार को सिटी-पीट गुम हो जाती है । हालांकि कुछ लोगों को छिपकली और चूहा से भी डर लगता है और कुछ लोगों को मच्छर रात में सोने भी नहीं देते । नाना पाटेकर की एक मशहूर फिल्म का डायलॉग भी है एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है ।
इन सभी जीव जंतुओं की बारिश में तादाद काफी बढ़ जाती है और घर से भागना मुश्किल हो जाता है। बच्चों और बड़ों को इंफेक्शन तक हो जाता है। कॉकरोच और चूहे की वजह से कई सारी बीमारियां आ सकती है। विशेषज्ञ इन जीव जंतुओं को भगाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताते हैं , जिनसे इन सबसे छुटकारा मिल सकता है।
छिपकली भगाने के लिए क्या करें?
घर से अगर किसी व्यक्ति को छिपकली भगानी हो तब पेपर स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। घर के अंदर काली मिर्च का स्प्रे छिपकलियों से छुटकारा दिलवाले में सफल साबित होता है। काली मिर्च की जगह लाल मिर्च का भी प्रयोग कर सकते हैं। लहसुन और प्याज में तेज गंद होती है। यह भी छिपकली को भगाने में मदद करती है। नेफ्थलीन गोलियों को घर में रखना छिपकलियों से छुटकारा पाने का एक अच्छा तरीका है। हालांकि इसका उपयोग केवल उन घरों में करना चाहिए, जहां पालतू जानवर या छोटे बच्चे ना रहते हो।
चूहों से पीछा कैसे छुड़ाया जाए?
ऐसा शायद ही कोई घर होगा जहां पर चूहे ना आते हो। इन्हें घर से भागना काफी मुश्किल होता है। घर के अंदर इधर-उधर घूम कर यह घरेलू सामान को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं और कई बीमारियों का कारण भी बनते हैं। कोई खाने पीने की चीज अगर उनके संपर्क में आती है और अगर उसे बाद में खा लिया जाए तो इंफेक्शन भी हो सकता है । इन्हें प्याज की गंध से भगाया जा सकता है। इसे चूहे सहन नहीं कर पाते हैं। जहां भी आपको चूहा देखने को मिले वहां पर प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े रख दे। गोबर को भी चूहे के बिल के पास रख सकते हैं, वह घर के अंदर आना छोड़ देंगे।
मच्छरों से पाए छुटकारा
मच्छरों के आतंक से तो हर कोई परेशान रहता है। ऐसे में हर कोई मच्छर मारने की तकनीक जानना चाहता है। बारिश के मौसम में घर में मच्छर डेंगू और मलेरिया को आमंत्रित करते हैं। अक्सर लोग मच्छरों को भगाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह इंसानों के शरीर के लिए भी काफी हानिकारक साबित हो सकता है। पर कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनसे मच्छरों को बाहर भगाया जा सकता है।
शाम होते ही घर की खिड़कियों को बंद कर दे। ज्यादातर समय मच्छर घर के अंदर शाम 5:00 के बाद प्रवेश करते हैं। अगर आप यह नहीं चाहते हैं तो शाम 5:00 बजे के बाद घर की खिड़कियों को बंद कर दे और दरवाजों को भी बंद ही रखे । घर के अंदर साफ सफाई रखना भी जरूरी होता है। बाल्टी में पानी भरकर ना छोड़े इससे मच्छर पनपते हैं। घर के अंदर मच्छरों को भगाने वाले पौधे लगाए, यह सिर्फ बच्चों को नहीं बल्कि चूहों को भी दूर रखते हैं। जैसे- मैरीगोल्ड, तुलसी, लेमनग्रास, सिट्रोनेला, टकसाल और कैटनीप।
कॉकरोच को कैसे भगाएं?
कॉकरोच को घर से निकलने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कप पानी में एक से दो चम्मच बेकिंड सोडा डालें और थोड़ी सी चीनी मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। पूरे घर के कोनों में यह स्प्रे करने से कॉकरोच की समस्या का समाधान हो जाएगा। मिट्टी का तेल भी सिंक या कैबिनेट्स में छिपे कॉकरोच को भगा सकता है।
सर्प से रहे दूर , जहरीला भी हो सकता है
अब अगर बात करें सांप की तो यह हर घर में पाए नहीं जाते। ज्यादातर समय गांव के अंदर जहां जंगल पास हो वहां पर यह आ जाते हैं। इन्हें बस पकड़ कर भगाया जा सकता है। हालांकि मच्छर, कॉकरोच, छिपकली और चूहा ज्यादातर हर किसी घर में होते हैं। वहां पर सांप के आने की संभावना ज्यादा रहती है । सांप एक विषैला जंतु है । तो सांप को पकड़ने के पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होनी बहुत जरूरी है अगर आप खुद से सांप को नहीं पकड़ सकते तो हर शहर में सांप को पकड़ने के लिए एक प्रशासनिक विभाग बनाया गया है उनका नंबर जरूर अपने पास रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आपकी भी काम आ सके और या फिर आपके किसी जानने वाले के भी वह नंबर काम आ सकता है ।
आपके घर में या आपके घर के आसपास कोई भी जीव या कोई भी जंतु निकले उसको मारे नहीं , उसको पकड़ करके जंगलात एरिया में छोड़ दें । कोई भी जानवर इंसान को तब तक कोई नुकसान नहीं पहुंचता जब तक उसे अपनी जान का खतरा न नजर आए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!