“सीएम साहब का विश्वास या अति आत्मविश्वास” : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा : नायब सैनी
कुरुक्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन में नायब सैनी ने कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया
डबल इंजन की सरकार के बावजूद हार गए 5 सीट फिर भी मुख्यमंत्री जी कॉन्फिडेंट
अभी लोकसभा चुनाव को बीते पूरा एक महीना भी नहीं हुआ है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जरूर से ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंट हो चुके हैं । जबकि हरियाणा में ही लोकसभा चुनाव में 10 सीट में से 5 सेट भारतीय जनता पार्टी हार चुकी है । परंतु इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री जी को पूरा भरोसा है कि अबकी बार एक बार फिर जनता तीसरी बार विधानसभा में भाजपा को सत्ता संभालने जा रही है ।
उपरोक्त बातें हम नहीं कह रहे यह बात खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरे हरियाणा में घूम घूम कर कहते हुए नजर आ रहे हैं । उन्होंने कल कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर लोगों ने मन बना लिया है कि हरियाणा में भी तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा।
नायब सैनी सोमवार को कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर व शक्ति के प्रतीक तलवार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान बंता राम वाल्मिकि ने अपने साथियों के साथ भगवान वाल्मिकि का चित्र भी मुख्यमंत्री को भेंट किया। कुरूक्षेत्र लोकसभा में भाजपा की जीत पर सीएम सैनी ने कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर हम पांच लोकसभा सीटें जीत पाए हैं।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा में साढ़े 9 वर्षो में डबल इंजन सरकार ने जबरदस्त काम किए हैं। योजनाबद्ध तरीके से आमजन के हितों को सुरक्षित करते हुए उन्हें मजबूत करने का काम किया है। प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ बोलकर लोगों के बीच यह भ्रम फैलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो संविधान और आरक्षण को समाप्त कर देंगे। उन्होंने संविधान और आरक्षण के नाम पर झूठा भ्रम फैलाकर वोट हासिल करने का काम किया है। श्री सैनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कांग्रेस ने जो झूठा प्रचार किया है उसका पर्दाफाश करने का काम करें।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में संविधान के अनुरूप देश को चलाने का काम किया और देश को निरंतर आगे ले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान का यदि किसी ने अपमान करने का काम किया है वो देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (कांग्रेस) ने किया। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान की मूल भावना से छेड़छाड़ करने का काम किया है और लोकसभा में इसे तारतार भी किया है। नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें इन बातों को घर-घर जाकर बताना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व डबल इंजन सरकार द्वारा जो कार्य किए गए हैं उन्हें जनता के बीच रखकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सबसे पहला झूठ वर्ष 2008 में बोला, घर-घर जाकर नौकरियों की सूची तैयार की, योग्य युवाओं को नौकरी से वंचित रखा, नौकरियों के नाम पर भ्रष्टाचार का बोल बाला था। कांग्रेस ने किसानों की जमीनों को कोड़ियों के भाव खरीद कर उद्योगपत्तियों को दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं के सपनों को साकार किया, योग्य उम्मीदवारों को उनकी योग्यता अनुरूप बिना खर्ची व बिना पर्ची के नौकरी उपलब्ध करवाई। नौकरी के नाम पर जो मंडिया सजती थी उसे बंद करने का काम भाजपा सरकार ने किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि वे श्वेत पत्र जारी करें कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितनी नौकरियां दी हैं।
हरियाणा में 2019 में भाजपा का नारा था अबकी बार 70 पर पर सेट आई थी 40
2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा भारतीय जनता पार्टी ने नारा दिया था अबकी बार 70 पार , परंतु चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा बहुमत की दहलीज तक भी नहीं पहुंच पाई और उन्हें जननायक जनता पार्टी से समर्थन देना पड़ा जिसे 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर विजय हासिल की थी । जबकि वहीं जननायक जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में भाजपा को कहती थी कि इनको यमुना पार भेजना है ।
जनता अब बहकावे में नहीं आती वह सब कुछ जानती है सच क्या है और झूठ क्या है ?
मुख्यमंत्री जी जोश दिखाना अच्छी बात है कार्यकर्ताओं में दम भरना और भी अच्छी बात है परंतु इतना ज्यादा दम भरना भी कहीं ना कहीं अभिमान नजर आता है । और अभी हाल ही में तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा में 5 सीट हार चुकी है । और उसके बाद सरकार पूरी तरीके से घुटनों के बल चल रही है जनता के काम खटाखट और फटाफट किए जाने के आदेश प्रशासनिक अधिकारियों को जारी किए जा रहे हैं । अगर आप की सरकार जनता के काम अच्छे से करेगी तो जनता अपने आप दूसरों को बाहर का रास्ता दिखा देगी ना कि किसी के कहने से जनता अब बहकावे में आने वाली है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!