टाटा कंपनी का डुप्लीकेट नमक भारी मात्रा में जब्त
मोतिहारी के हरसिद्धि में 3 दुकान पर रेड, अधिकारी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज
मोतिहारी पुलिस ने टाटा कंपनी के नकली नमक बेचने का खुलासा किया है। टाटा कंपनी के अधिकारी के साथ हरसिद्धि पुलिस ने तीन दुकान से भारी मात्रा में नकली टाटा का नमक बरामद किया है। वहीं, टाटा के अधिकारी के बयान पर तीन दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।छापेमारी टीम में फिल्ड ऑफिसर विशाल मंडल सहित पुलिस अधिकारी शामिल थे। मामले में स्पीड सर्च एंड सिल्यूरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फिल्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि पुलिस बरामद डुप्लीकेट नमक को जब्त कर थाना ले गई है।आगे उन्होंने बताया कि हरसिद्धि के एरिया में हम लोगों का सेल डाउन हो रहा था, इसको लेकर हम लोग काफी चिंतित थे। गुप्त सूचना मिली कि टाटा कंपनी के नाम पर हरसिद्धि बाजार में डुप्लीकेट नमक धरेल्ले से बेची जा रही है। सूचना के बाद दुकान को पहले चिन्हित किया गया।
टाटा के अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
इसमें बाजार के कृष्णा किराना और चॉकलेट स्टोर के मालिक कृष्ण कुमार और पकड़िया रोड स्थित शिवम किराना स्टोर के मालिक श्याम बाबू साह के द्वारा दुकान में कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट नमक बिक रहा था। दोनों दुकानदारों ने खुलासा किया कि उक्त नमक हरसिद्धि मस्जिद के समीप स्थित बैजू ट्रेडर्स के मालिक मनोज कुमार केसरी ने दिया है।इसके बाद नमक सप्लायर मनोज के दुकान व गोदाम में छापेमारी की गई। यहां से भारी मात्रा में टाटा नमक के नाम पर डुप्लीकेट नमक बरामद किया गया है। हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मेरे यहां तीन दुकान पर छापेमारी की गई है। जहां से भारी मात्रा ने नकली टाटा का नमक बरामद हुआ है। टाटा के अधिकारी के आवेदन पर तीनों दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!