पाकिस्तानी मीडिया का आरोप टीम के साथ हुई साजिश , जानबूझकर भेजा गया बरसात वाले इलाके में
सफलता के नशे में चूर होकर घमंड दिखाते हुए यही पोस्ट करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा दौर शुरू हो गया। T-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल सोशल मीडिया आईडी से रोहित शर्मा की तस्वीर के साथ यह पोस्ट जारी की थी। इसमें एडिलेड से मुंबई तक के लिए सेफ फ्लाइट की बात कही गई थी। वह अलग बात है कि फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को भी 5 विकेट से पीट दिया था। इस पोस्ट के बाद पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट के नॉक आउट राउंड में नहीं पहुंचा।
T-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के सेमीफाइनल हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ इसी तरह रोहित शर्मा की तस्वीर लगाकर हमें फ्लाइट से मुंबई भेजा था। पाकिस्तान T-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से ही हार कर वापस लौट रहा है । आप लोग पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीजिए। पड़ोसी होने के नाते यह हमारा फर्ज बनता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!