लड़की के गेटअप में थे ऋषि कपूर, चले गए जेंट्स वॉशरूम के अंदर, फिर जो हुआ….
फिल्मों की कहानी पर्दे पर जितनी रोचक होती है उतनी ही रोचक उनके बनने की कहानियां भी होती हैं. फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई बार ऐसी मजेदार घटनाएं घटती हैं जिन्हें फिल्म में काम करने वाले कलाकार कभी नहीं भुला पाते. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना का किस्सा सुनाने जा रहे हैं जो कि अपने जमाने के चॉकलेटी और रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर से जुड़ा हुआ है. ऋषि कपूर जब कश्मीर में अपनी फिल्म ‘रफू चक्कर’ की शूटिंग कर रहे थे तब एक ऐसी मजेदार घटना घटी जिसने फिल्म से जुड़े सभी लोगों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया था.
अगर आपने फिल्म रफू चक्कर’ देखी है तो आपको इस फिल्म में ऋषि कपूर का लड़की वाला गेटअप याद होगा. इस फिल्म में ऋषि कपूर ज्यादातर समय लड़की के गेटअप में ही नजर आए थे. जब फिल्म के एक सीन की शूटिंग चल रही थी तब ऋषि कपूर को वॉशरूम जाने की जरूरत महसूस हुई. उस वक्त वह लड़की के गेटअप में थे लेकिन वह लड़कियों के वॉशरूम में नहीं जा सकते थे. ऋषि कपूर उसी गेटअप में जेंट्स वॉशरूम में घुस गए. जिस वक्त वह जेंट्स वॉशरूम में गए वहां दो विदेशी थे जो उन्हें देखकर बुरी तरह चौंक गए और शर्म के मारे वहां से भाग गए.
लेकिन यह किस्सा यहीं पर खत्म नहीं हुआ था, कुछ ही देर बाद वे दोनों विदेशी उस महिला को ढूढ़ रहे थे जो बेधड़क जेंट्स वाशरूम में घुस आई थी, हालांकि कुछ ही देर में उन्हें सबकुछ पता चल गया कि जिसे वह लड़की समझ रहे थे वह बॉलीवुड के फेमस एक्टर ऋषि कपूर हैं. जब यह घटना घटी थी तब फिल्म की शूटिंग में शामिल कोई ऐसा शख्स नहीं था जो हंस नहीं रहा था.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!