लगातार 12 फ्लॉप फिल्में, निराश अमिताभ बच्चन लौटने वाले थे इलाहाबाद, फिर इस फिल्म ने बदल दी किस्मत
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन.. 81 साल के बिग बी आज भी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा बिजी एक्टर में से एक हैं. फिल्मेकर्स उनके साथ काम करने के लिए आज भी लाइन लगाए खड़े रहते हैं लेकिन आज हम आपको किस्सा सुनाने जा रहे हैं उस वक्त का जब अमिताभ ने समझ लिया था कि अब उनका करियर खत्म हो चुका है. वह अपनी फ्लॉप फिल्मों से इतने निराश हो गए थे कि इंडस्ट्री छोड़कर अपने शहर इलाहाबाद लौटने का मन बना चुके थे लेकिन तभी उन्हें एक ऐसी फिल्म मिल गई जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को एक फ्लॉप एक्टर से सदी का महानायक बना दिया.
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म ‘सात हिंदूस्तानी’ थी, यह फिल्म दर्शकों को टिकट खिड़की तक खींचने में कामयाब नही हो सकी और बुरी तरह फ्लॉप रही. इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन ने करीब-करीब 11 और फिल्मों में काम किया जिसमें से कोई भी दर्शकों को नहीं लुभा पाई.
लगातार फ्लॉप फिल्मों ने अमिताभ बच्चन के करियर को उस स्थिति में पहुंचा दिया जहां एक्ट्रेस उनके साथ काम करने से कतराने लगी थीं, अमिताभ बच्चन ने भी मान लिया था कि फिल्मों में अब उनका ज्यादा कुछ होने वाला नहीं है ऐसे में वह अपने शहर इलाहाबाद लौटने की तैयारी करने लगे… हालांकि किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही सोचा था… जब बिग बी वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे तब उन्हें प्रकाश मेहरा ने उन्हें फिल्म जंजीर ऑफर की. इस फिल्म के लिए प्रकाश मेहरा की पहली पसंद अमिताभ बच्चन बिल्कुल नहीं थे. उन्होंने इससे पहले कई एक्टर्स को फिल्म ऑफर की लेकिन जब उन्होने नकार दी तो यह अमिताभ बच्चन के पास पहुंच गई.
जंजीर को साइन करते वक्त बिग बी ने सोचा था कि वह इसकी शूटिंग पूरी करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ देंगे और इलाहाबाद लौट जाएंगे. हालांकि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो अमिताभ बच्चन ने जो सोचा था वह बिल्कुल नहीं हो सका. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी हिट साबित हुई कि अमिताभ बच्चन की किस्मत पर लगा ताला हमेशा के लिए खुल गया. यही फिल्म थी जहां से उनके एंग्री यंग मैन फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ. इसके बाद अमिताभ बच्चन को बॉक्स ऑफिस पर इतनी कामयाबी मिली की एक वक्त पर उन्हें सदी का महानायक कहा जाने लगा.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!