बात गुजरे जमाने की : स्मिता पाटिल ने बच्चन को लेकर देखा सपना जो अगले दिन ही सच हो गया , क्या था सपना ?
एक रात पहले स्मिता पाटिल ने अमिताभ बच्चन के बारे में देखा डरावना सपना और अगले दिन जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे बिग बी।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जिंदगी से न जाने कितने किस्से, कितने राज़, कितनी कहानियां और कितने अफवाहें जुड़ी हुई हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 12 फ्लॉप फिल्मों से की थी। लेकिन इसके बावजूद वह इतने बड़े स्टार बनकर उभरे की उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है. बॉलीवुड के हर एक्टर की ख्वाहिश होती है कि वो एक बार अमिताभ बच्चन के साथ जरूर काम करे. जो भी एक्टर या एक्ट्रेस बिग बी के साथ काम करता है वह उनके साथ अपनी पहली मुलाकात और काम करने के अनुभव को सुनाते फिरते हैं.
आज हम आपको बिग बी से जुड़ा एक अनोखा किस्सा सुनाने जा रहे हैं. ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन 1983 में कुली फिल्म के सेट पर बुरी तरह घायल हो गए थे और कई दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे थे. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी और अचंभा होगा कि उस वक्त की मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल को पहले ही बिग बी के चोटिल होने का अहसास हो गया था.
एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने खुद बताया था कि कुली की शूटिंग के लिए जब वे बेंगलुरु गए थे तो रात के 2 बजे होटल में उनके लिए फोन आया. फोन पर स्मिता पाटिल थीं. रात 2 बजे स्मिता पाटिल का फोन आने की खबर मिलने पर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए. अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल ने कभी इस वक्त पर बात नहीं की थी। ऐसे में उनका फोन आना हैरान करने वाला था. बिग बी ने स्मिता पाटिल से पूछा कि क्या वह ठीक हैं? इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि मैं तो ठीक हूं। लेकिन मैंने आपके बारे में बहुत बुरा सपना देखा है इसलिए इतनी रात को फोन किया.
अमिताभ बच्चन को बिल्कुल भी पता नहीं था कि स्मिता ने जो सपना देखा है वह सच होने वाला है. अगले ही दिन सेट पर उनके साथ हादसा हो गया. फाइट सीन के दौरान अमिताभ के पेट में चोट लग गई. शुरुआत में सभी को लगा कि यह साधारण चोट है लेकिन धीरे-धीरे बिग बी का दर्द बढ़ता चला गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे. हालांकि अमिताभ के तमाम समर्थकों की दुआएं काम आई और वह इस हादसे से बचकर वापस लौट गए. लेकिन स्मिता पाटिल की यह एक बात हमेशा के लिए उनके मन में रह गई.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!