मोदी सरकार का तीसरा राजतिलक आज
22 साल में पहली बार गठबंधन की सरकार के पीएम बनेंगे मोदी
शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड बनाने का बना प्लान, 8000 लोग होंगे शामिल
मोदी सरकार तीसरी बार आज शाम को 7 बजे शपथ ग्रहण लेने जा रही है । 22 साल के अपने राजनीतिक जीवन में नरेंद्र मोदी पहली बार अपनी पार्टी के दम पर नहीं बल्कि गठबंधन के सहयोगियों की बदौलत प्रधानमंत्री की कुर्सी पर पहुंचने जा रहे हैं । तीसरी बार के कार्यकाल पर सबकी निगाहें लगी हुई है कि आखिरकार यह कार्यकाल किस तरीके का बीतता है । नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं । इसके पहले प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे नेता हैं ।
मोदी 3.0 की तैयारी शुरू, शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड बनाने का बना प्लान, 8000 लोग होंगे शामिल
केंद्र सरकार की तरफ से नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड बनाने के लिए योजना बनाई गई है । राष्ट्रपति सचिवालय से सरकार ने 7000 से 8000 लोगों के लिए जगह मांगी है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं।
पीएम मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वकील, डॉक्टर, कलाकार, सांस्कृतिक कलाकार, प्रभावशाली व्यक्ति और अलग-अलग पेशे से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है । सभी धर्मों के करीब 50 प्रमुख धार्मिक गुरुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है । इसके अलावा सेंट्रल विस्टा परियोजना के मजदूर, ट्रांसजेंडर, विकसित भारत के राजदूत, सफाई कर्मचारी और लाभार्थी भी आमंत्रित किए गए है ।
मोदी सरकार 3.0 , राजतिलक के विदेशी मेहमान
बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार दोपहर में नई दिल्ली पहुंची। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 जून को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। दिल्ली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। शेख हसीना के अलावा सात अन्य देशों के बड़े नेता और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता भी इस समारोह में सम्मिलित होंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी इस समारोह में शामिल होने भारत पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
किसका किसका हो सकता है राजतिलक
हालांकि अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है पर कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग तीन दर्जन मंत्री आज के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ले सकते हैं । इसमें भाजपा के अलावा सहयोगी दल के भी मंत्री शामिल होंगे । देखने वाली बात यह होगी कि पिछली सरकार के कितने मंत्री इस सरकार में भी मंत्री पद की शपथ लेते हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!