कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने की मांग
राहुल बोले सोचने के लिए चाहिए वक्त
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज दिल्ली में बैठक थी जहां पर लोकसभा चुनाव के आए परिणामों पर चर्चा की गई । और वही पर राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाए जाने की मांग भी कांग्रेस जनों ने की गौरतला में कि पिछले 10 साल से संसद में विपक्ष के नेता का पद खाली है । क्योंकि संसद में विपक्ष का नेता बनने के लिए सदन की कुल सीट का 10 प्रतिशत होने की शर्त होती है और पिछले 10 साल से कोई भी पार्टी 54 सीट नहीं जीत पाई है ।
CWC में राहुल को विपक्ष का नेता बनाने की मांग, उन्होंने कहा- मुझे कुछ वक्त दीजिए
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में राहुल गांधी से नेता विपक्ष बनने के लिए कमेटी मेंबर्स ने अनुरोध किया। इस पर राहुल ने सोच-विचार करने के लिए समय मांगा। लोकसभा में पिछले 10 साल से लोकसभा प्रतिपक्ष का पद खाली है। 2014 में कांग्रेस को 44 सीटें और 2019 में 52 सीटें मिली थीं। लोकसभा प्रतिपक्ष के पद के लिए लोकसभा की कुल सीटों का 10 प्रतिशत सीटें होना चाहिए। इस बार कांग्रेस के पास 99 सीटें हैं।
10 साल से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली
लोकसभा में पिछले 10 साल से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है। 2014 में कांग्रेस को 44 सीटें और 2019 में 52 सीटें मिली थीं। भाजपा के बाद सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिली थीं। फिर भी कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी नहीं मिली थी।दरअसल, नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए किसी भी पार्टी के पास लोकसभा की कुल सीटों का 10 प्रतिशत सीटें होना चाहिए। यानी 543 सीटों में से कांग्रेस को इसके लिए 54 सांसदों की जरूरत होती है। कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर 99 सीटें हासिल की हैं। 2014 में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी उस वक्त पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने से इनकार कर दिया था। पिछली लोकसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा, लेकिन तब भी 54 सीटें नहीं हुईं। अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस के नेता बनाए गए, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तब भी कोई नहीं हो सका।
खड़गे बोले- हमें जनादेश स्वीकार
हम जनमत को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। देश की जनता के एक बड़े तबके ने हम पर भरोसा किया है। हम उनका भरोसा बरकरार रखने के लिए सभी संभव प्रयास करेंगे। हमें अनुशासित रहना है। हमें एकजुट रहना है। हमारा काम निरंतर जारी रहेगा, चाहे हम सत्ता में हो या नहीं। हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा, जनता के मुद्दों को उठाना होगा। कुछ महीनों में महत्वपूर्ण राज्यों के चुनाव होने है, हमें हर कीमत पर विरोधी दलों को परास्त कर, अपनी सरकार बनानी है। लोग बदलाव चाहते है, हमें उनकी ताकत बनना होगा।
भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा से मिला लाभ : खडगे
उन्होंने कहा कि मैं इस बात का भी खास उल्लेख करना चाहूंगा कि जहां-जहां से भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरी, वहां पर कांग्रेस पार्टी के वोट प्रतिशत और सीटों में बढ़ोतरी हुई। मणिपुर जहां से न्याय यात्रा शुरू हुई, वहां पर हमने दोनों सीटें जीती । नागालैंड, असम, मेघालय जैसे उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में हमे सीटें मिली। महाराष्ट्र में हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे। देशभर में कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लोगों का अपार समर्थन मिला। यही नहीं, SC, ST, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक, और ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की सीटों में वृद्धि हुई। हमें आगे यह प्रयास करना है कि शहरी मतदाताओं के बीच हम अपना प्रभाव बनाए और इन इलाकों में भी पार्टी को मजबूत करें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!