जेडीयू नेता का दावा नीतीश को पीएम पद का ऑफर ,ऐसा कुछ भी नहीं जय राम रमेश
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के नेता किसी त्यागी ने आज दावा किया की नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक से पीएम का ऑफर दिया गया था । हालांकि नीतीश ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। वो एनडीए के साथ बने रहेंगे। केसी त्यागी के दावे को राजद ने जुमलेबाजी करार दिया है। पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि केसी त्यागी प्रस्ताव देने वाले का नाम बताएं। लोकसभा चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 12 सीटें आई हैं । वही इंडिया गठबंधन के नेता जयराम रमेश ने कहा
नीतीश को पीएम पद का ऑफर नहीं दिया । न ही मुझे ऐसे किसी ऑफर की जानकारी है ।
अभी तो बारात चढ़ी भी नहीं बाराती बिदकने लगे
मोदी सरकार तीसरी बार आज शपथ लेने जा रही है और उसके पहले ही उनके सहयोगी दलों के नेताओं के ऐसे बयान से सिर्फ एक ही मुहावरा याद आता है की बारात सजी नहीं है बाराती बिदकने लगे हैं ।
अगर नीतीश कुमार की पार्टी के नेता अभी से इस बात का दावा करने लगे हैं तो यह समझ जा सकता है कि यह सिर्फ दबाव की राजनीति है और कुछ नहीं । इस तरीके की बातें करके वह भारतीय जनता पार्टी पर दबाव बनाकर मनचाहा मंत्री पद मांगने की कोशिश कर सकते हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!