मंत्री पद के लिए हरियाणा भाजपा नेताओं ने दिल्ली में डाला डेरा
संभावित लिस्ट में नाम पता कर रहे नेताओं के समर्थक
मंत्री पद अगर मिल जाए तो नेताओं की बल्ले बल्ले हो जाती है पर मंत्री पर इतनी आसानी से नहीं मिलता उसके लिए चक्कर काटने पड़ते हैं जी हजूरी करनी पड़ती है । कुछ ऐसा ही हाल हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त सांसदों का हो रखा है । आज मोदी सरकार तीसरी बार शपथ ग्रहण लेने जा रही है तो हरियाणा के नवनियुक्त भाजपा नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में डेरा डाल रखा है । नेताओं के समर्थक संभावित मंत्री लिस्ट में अपने प्रिया नेताजी का नाम पता लगाते हुए इस समय भाजपा के केंद्रीय दफ्तर में देखे जा सकते हैं ।
किसने किसने लगा रखा है आसन दिल्ली में
वैसे तो हरियाणा से दिल्ली की दूरी कुछ खास नहीं है और एक-दो जिलों से तो दिल्ली से पड़ोसी का नाता है । पर मंत्री पद की कर रखने वाले नेताओं को दिल्ली दूर नजर आ रही है । मंत्री पद की कर रखने वाले हरियाणा के सभी नेता इस समय दिल्ली में शीर्षासन करते हुए नजर आ रहे हैं । हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के सभी 5 सांसद दिल्ली में डटे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल सीट से नवनिर्वाचित सांसद मनोहर लाल खट्टर कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। साथ ही गठबंधन मजबूरी नहीं हुई को गुरुग्राम से सांसद चुने गए राव इंद्रजीत सिंह का भी मंत्री बनना तय है। इसके अलावा, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मबीर, फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर और कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल भी लॉबिंग में जुटे हैं।
होने हैं विधानसभा चुनाव भाजपा का फोकस वही
नेताओं को पता है कि अगले तीन से चार महीने में हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने ऐसे में नंबर लगने के चांसेस ज्यादा है । उधर भाजपा का भी ज्यादा फोकस उन राज्यों पर हैं, जहां आगामी 6 महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें हरियाणा भी शामिल है। हालांकि हरियाणा में भाजपा की सीटें 10 से घटकर अबकी बार 5 रह गई। लेकिन चुनावी समीकरण को ध्यान में रखते हुए हरियाणा से पहले 2 टर्म की तरह 2 मंत्रियों को बनाए जाने की संभावना है। इनमें जातीय समीकरण के साथ-साथ इलाके को भी साधने की कोशिश रहेगी, जिससे आगामी चुनाव में इसका फायदा मिल सके।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!