लोकसभा चुनाव 2024 में इंदौर लोकसभा में बने अनोखे तीन रिकॉर्ड
18वीं लोकसभा के चुनाव परिणाम अब सामने आ चुके हैं और इंदौर लोकसभा सीट ने 18वीं लोकसभा के लिए तीन अनोखे रिकॉर्ड बनाए हैं । तो लिए जान लेते हैं आखिर वह तीन अनोखे रिकॉर्ड है कौन से , और जनरल नॉलेज या कंपटीशन खेलने वाले लोगों के लिए यह जनरल नॉलेज का सवाल भी आने वाले समय में बनेगा ।
भाजपा के लालवानी रिकॉर्ड 10 लाख से भी ज्यादा वोट से जीते
देश में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का
पहली बार नोटा का बटन 2 लाख पार
इंदौर में लोकसभा चुनाव काउंटिंग के दिन आज एक साथ तीन रिकॉर्ड बना दिए है । पहला बीजेपी का सबसे ज्यादा वोट पाने का, दूसरा देश में सबसे बड़ी जीत हासिल करने और नोटा का देश में पहली बार सबसे वोट पाने का
वोटों की बात करें तो शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले । पिछली बार 10.68 लाख वोट मिले थे। यानी बीजेपी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दूसरा, सांसद शंकर लालवानी की जीत के अंतर का। उन्होंने देश में सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है। जीत का अंतर 10 लाख के करीब पहुंच गया है। इससे पहले, 2019 में सबसे बड़ी गुजरात की नवसार सीट के नाम पर थी। वहां भाजपा के सीआर पाटिल नवसार सीट से 6.90 लाख वोटों से जीते थे। लालवानी ने आज यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
तीसरा नोटा का है। जिसे पहली बार देश में 2 लाख 18 हजार से ज्यादा वोट मिल गए हैं। अब तक देश में यह रिकॉर्ड बिहार की गोपालगंज सीट के नाम पर था। उसे 2019 में देश में सबसे ज्यादा 51,600 वोट मिले थे।
चुनाव में तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी संजय सोलंकी हैं। उन्हें 51 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं। पहले कभी पार्टी को इतने वोट नहीं मिले।
बता दें कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस प्रत्याशी नहीं है। कांग्रेस ने चुनाव में नोटा को वोट देने की अपील की थी। पार्टी का कहना है कि हमने जो उम्मीद थी, उसे पूरा कर दिखाया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!