पंजाब में बड़ा रेल हादसा, 2 मालगाड़ियां टकराईं, ड्राइवर घायल
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है। सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह-सुबह दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों गाड़ियों के इंजन पलट गए और एक यात्री ट्रेन भी इसकी चपेट में आ गई। हादसे में दो पायलट घायल हो गए हैं जिन्हें राजिंदरा अस्पताल, पटियाला रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा डीएफसीसी ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ, जहां पहले से ही कोयला लदी दो मालगाड़ियां मौजूद थीं। एक मालगाड़ी का इंजन टूटकर दूसरी से टकरा गया और फिर इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन (04681) में टकरा गया। इससे मालगाड़ी के डिब्बे भी एक-दूसरे पर चढ़ गए।
हादसे के बाद पैसेंजर ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर कर दिया गया।
अंबाला से लुधियाना अप लाइन पूरी तरह से ठप हो गई है। मौके पर अंबाला डिविजन के डीआरएम समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं।
इस हादसे में बड़ी जनहानि होने से बच गई, लेकिन मालगाड़ियों और इंजन को भारी नुकसान पहुंचा है। रेलवे की टीम द्वारा जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!