नतीजे के पहले इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक चुनावी रिजल्ट पर चर्चा
4 जून को नतीजे आने के पहले शनिवार को इंडिया ब्लॉक के नेताओं की एक बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई । जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कृषि विनोद गोपाल सपा प्रमुख अखिलेश यादव आप संयोजक दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सीपी शरद पवार अच्छा प्रमुख शरद पवार झारखंड मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कई नेता मौजूद रहे । इस बैठक से पीडीपी और तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने दूरी बनाकर रखी है ।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार इंडिया ब्लॉक की बैठक में 4 जून को आने वाले चुनावी नतीजे को लेकर चर्चा हुई है और रणनीति तैयार की जा रही है । कांग्रेस अध्यक्ष लड़के ने कहा यह एक अनौपचारिक बैठक है इस बात पर केवल चर्चा हो रही है कि मतगणना के दिन उन्हें किस तरीके की तैयारी करनी है लोगों को कैसे सतर्क रहना चाहिए चाहे वह evm हो या फिर फॉर्म 17c । कांग्रेस पहले ही अपने सभी राज्यों के नेताओं को फॉर्म 17c को लेकर सतर्क रहने को कह चुकी है ।
पश्चिम बंगाल में 10 सीट पर चुनाव इसलिए नहीं पहुंची दीदी
क्योंकि बैठक 1 जून को थी और पश्चिम बंगाल में सातवें और अंतिम चरण के लिए 10 सीट पर चुनाव होने हैं जिसको लेकर दीदी यानी ममता बनर्जी इस मीटिंग में नहीं पहुंची है । दीदी ने कहा कि चुनाव 6:00 बजे तक चलना है और उसके बाद भी जो लोग लाइन में लग जाते हैं उनके वोटिंग होती है कभी-कभी रात में 10:00 बज जाते हैं तो यह सब छोड़कर मैं कैसे चर्चा में भाग ले सकती हूं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में साइक्लोन तूफान भी आ रखा है जिसकी वजह से भी दीदी की जिम्मेदारियां बढ़ गई है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!