सनातनी करे 4 बच्चे और बेटिया न करे प्रेम विवाह : पंडित प्रदीप मिश्रा की सलाह
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इस समय छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिव महापुराण की कथा कर रहे हैं । यहां पर उन्होंने सनातनियों को एक विवादित सलाह दे डाली और वही बेटियों से भी कहा कि प्रेम विवाह नहीं करना चाहिए । यह कोई पहली बार नहीं है जब प्रदीप मिश्रा ने इस तरीके के बयान दिया हूं इसके पहले भी वह अपने बयानों से चर्चित रह चुके हैं ।
बेटियां न करें लव मैरिज : माता-पिता जिसे चुने, उससे विवाह करें
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों को प्रेम विवाह नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि बेटियां लव मैरिज के चक्कर में न पड़ें। प्रदीप मिश्रा ने लड़कियों को परिवार के सुझाए गए रिश्ते पर ही ध्यान देने और अरेंज मैरिज करने के लिए कहा है ।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने शुक्रवार को कथा के दौरान कहा ‘आप स्कूल जाएंगी, कॉलेज जाएंगी, ट्यूशन जाएंगी। वहां आपको 100 तरह के लड़के मिलेंगे। मगर इन 100 लड़कों के साथ आप 100 साल की जिंदगी नहीं जी सकते। आपके पापा ढूंढ़कर लाएंगे, उसके साथ जिंदगी 100 साल तक सही जी सकते हैं।’
माता-पिता जिसे चुने उसके साथ शादी करें
पंडित जी ने कहा ‘देखिए आज का समय जो हो रहा है, नए-नए लड़के लव जिहाद की ओर जो बच्चे है वो बॉडी-शॉडी बनाकर, थोड़ा बहुत गाड़ी चलाकर बेटियों को आकर्षित करने का प्रयास करते हैं। हमारा इतना सा ही कहना है वो 100 लड़के होंगे, उनको छोड़ों और आपके माता-पिता जिसको चुन ले उसके साथ विवाह करें।
सनातनी लोगों को चार बच्चे पैदा करने चाहिए
शनिवार को कथा से पहले मीडिया से बातचीत में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातनियों को चार बच्चे पैदा करना चाहिए। दो अपने लिए और दो राष्ट्र के लिए। जब तक कानून नहीं आता तब तक ज्यादा बच्चे पैदा करें। उन्होंने आगे कहा कि धर्म में राजनीति और राजनीति धर्म में चलता आया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!