मोदी ने मुझसे डिबेट नहीं की : अब मौन व्रत पर गए राहुल गांधी
कार्यकर्ताओं को बताया बब्बर शेर
वीडियो जारी कर बोले इंडिया ब्लॉक की बन रही सरकार
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं के पीठ थपथपाई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया और कहा इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है। जो देश के संविधान में संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे। उन्होंने आगे लिखा हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार-बार भड़काने के प्रयास के बावजूद किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं की आवाज उठाई गई। मैं आप सबसे कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं अंतिम समय तक पोलिंग बूथ और स्ट्रांग रूम पर नजर जमाए रखें इंडिया जीतने जा रहा है।
प्रचार खत्म होने के बाद एक बार फिर मोदी पर साधा निशाना
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिबेट चैलेंज को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कई बड़े-बड़े विद्वानों ने प्रधानमंत्री को मेरे साथ डिबेट करने के लिए कहा था मगर वह डिबेट नहीं कर पाए। पर अब तो डिबेट पॉसिबल नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री मौन व्रत पर चले गए हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!