काशी के मणिकर्णिका घाट पर शवो की संख्या 400 पार
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 400 पार के चुनावी नारे के साथ इस महासमर में उतरी थी । जिसका नतीजा तो 4 जून को आएगा तब पता चलेगा कि भाजपा का सपना 400 पर पूरा होता है या नहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की के लोकसभा क्षेत्र बनारस यानी जिसे काशी भी कहा जाता है वहां के मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवो की संख्या 400 जरूर हो गई है ।
जो काशी तन तजे कबीरा , रामही कौन निहारा ,यह कहकर कबीर दास ने काशी मे मृत्यु होने पर या अंतिम संस्कार होने पर बहुत अच्छा माना गया । वेद पुराणों में भी कहा गया है कि काशी में अगर अंतिम संस्कार होता है तो उसे अच्छा माना जाता है । परंतु आज काशी एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि अंतिम संस्कार का जो आंकड़ा 30 मई का आया है वह 400 पार का है ।
गर्मी की वजह से बड़ी मरने वालों की संख्या
काशी के मणिकर्णिका घाट पर रात हो या दिन शवों को जलते हुए देखा जा सकता है । काशी के मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार करने वाले डोम राजा ओम चौधरी ने बताया अत्यधिक गर्मी की वजह से अचानक मणिकर्णिका घाट पर आने वाले शवो की संख्या बढ़ गई है और बीते दिनों यानी 30 मई गुरुवार को सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना 400 से भी ज्यादा शवअंतिम संस्कार के लिए पहुंच गए । जिसकी वजह से मणिकर्णिका घाट की गलियों में रात भर जाम लग गया । भीड़ से व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई । स्थिति यह हो गई कई शवो को एक दूसरे के ऊपर रख दिया गया । बताया जाता है कि यह हालत शुक्रवार सुबह तक ऐसे ही बने रहे ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!