दावा : सट्टा बाजार में भी भाजपा बहुमत से दूर
न्यूज़ 24 के लोगों के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है , जिसे की आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है । इस पोस्ट के दावे के अनुसार अलग-अलग सट्टा बाजार में भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत से दूर नजर आ रही है । पहली बात तो यह की खबरी प्रशाद अखबार इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता ।
फलोदी सट्टा बाजार जिसे की सट्टा बाजार में सबसे विश्वसनीय माना जाता है वहां पर भी भाजपा बहुमत से दूर है । फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा कुनबा यानी कि एनडीए और कांग्रेस कुनबा यानी इंडिया गठबंधन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है । जहां फलोदी सट्टा बाजार में भाजपा को 209 तो एनडीए को 253 सीट मिलती नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस को 117 सीट और इंडिया गठबंधन को 246 सीट मिलने का दावा किया जा रहा है ।
अलग-अलग सट्टा बाजार में भी अलग-अलग दावे
वायरल हो रही इस पोस्ट को अगर देखा जाए तो इसमें अलग-अलग राज्य के 10 सट्टा बाजार का विवरण दिया गया है और सबसे ज्यादा सूरत सट्टा बाजार से भाजपा को सीट मिलती दिखाई पड़ रही है सिर्फ यही पर एनडीए गठबंधन बहुमत में आ रहा है। बाकी सभी जगह पर एनडीए गठबंधन बहुमत से दूर है ।
हालांकि अभी सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है , इसलिए कहा जा सकता है कि जो यह आंकड़े हैं यह छह चरण तक के ही होंगे । इसलिए अभी इस दावे को पूरी तरीके से सही नहीं कहा जा सकता । पर फिर भी अगर सट्टा बाजार के दावे को ही सही मान लिया जाए तो स्थितियां गंभीर है क्योंकि भाजपा का दावा था अबकी बार 400 पार , तो सट्टा बाजार में तो भाजपा के 400 सीट पार के दावे की हवा निकलती दिखाई पड़ रही है । पर सही मायने में तो सट्टा बाजार के दावे कितने सही है और कितने गलत , इसका पता 4 जून को ही चलेगा जिस दिन चुनाव आयोग मतगणना करेगा । इसके पहले सब बातें सिर्फ कयास ही है ।
वैधानिक चेतावनी
खबरी प्रशाद अखबार और अखबार की टीम का कोई भी सदस्य ना तो सट्टा बाजार को सपोर्ट करता है ना ही सट्टा बाजार की बातों का समर्थन करता है । यह पाठकों के विवेक पर निर्भर करता है कि वह सट्टा बाजार की बात को मानते हैं या नहीं मानते हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!