जीरकपुर : तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार में तीन युवक को मारी टक्कर
घायलों में से एक की मौत चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल में हुई
रात के समय डेढ़ घंटे तक परिजनों ने पटियाला हाईवे को दोनों तरफ से किया जाम
जीरकपुर (संदीप सिंह बावा)
जीरकपुर। रात करीब पौने 10.45 बजे जीरकपुर पटियाला रोड पर लोहगढ मोड़ पर तेज रफ्तार एमबीडब्ल्यू कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है । मौके से मिली जानकारी के अनुसार भबात निवासी साहिब रात करीब पौने 10.45 बजे अपने साथी सुमीत व राजबीर के साथ मोटरसाइकिल नंबर पीबी 70-डी-1698 पर सवार होकर लोहगढ़ मोड़ से पटियाला चौक की ओर मुड़ा। इस दौरान बनूड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार नंबर एचपी 84-0002 ने उनकी मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया । जिसके कारण उनकी मोटरसाइकिल आगे सड़क किनारे खड़े ट्रक और बीएमडब्ल्यू कार के बीच में फस गई । इस हादसे के दौरान साहिब पुत्र जाकिर, सुमित पुत्र मलकीत सिंह और राजवीर सिंह पुत्र जसबीर सिंह सभी निवासी गांव पभात गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल तीनों को इलाज के लिए स्थानीय जेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने साहिब की हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल रेफर कर दिया है, और वहां पहुंचकर उसने दम तोड़ दिया,जबकि राजवीर और सुमित का जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, सुमित और राजवीर की हालत स्थिर है, । बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू कार के सभी एयर बैग खुल गए । हादसे के बात कर चालक मौके से फरार हो गया । सड़क सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जैसे ही परिजनों को एक व्यक्ति के मृतक होने की सूचना मिली वैसे ही वह मौके पर पहुंचे और जहां पर मर्सिडीज़ गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी वहां पर पहुंच गए। परिजनों ने आसपास के लोगों के साथ मिलकर हाईवे को 2 घंटे तक जाम किया। जीरकपुर पटियाला हाईवे रात को 12:00 से लेकर 1:50 तक दोनों तरफ से जाम रहा जिस दौरान वाहनों की लंबी-लंबी कतारें इस हाइवे पर देखने को मिली। इस दौरान एसएचओ कमल सिंह सेखों ने मौके पर पहुंच कर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बूझकर जाम को खुलवाया और परिजनों को आश्वासन दिया कानून के मुताबिक बनती कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!