मुख्य न्यायाधीश करेंगे फैसला केजरीवाल की न्यायिक जमानत याचिका पर
बीते कल अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में मेडिकल ग्राउंड को लेकर केजरीवाल की तरफ से ही याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया था कि मेरी जमानत की अवधि 7 दिन बढ़ा दी जाए।
केजरीवाल को आज लगा झटका
केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। न्यायाधीश जी.के. माहेश्वरी और जस्टिस के.बी. सनातन की बेंच ने कहा, अंतरिम जमानत पर कोई भी निर्णय मुख्य न्यायाधीश करेंगे।
केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है तिहाड़ जेल प्रशासन को
वर्तमान में केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर 1 जून तक जमानत पर बाहर है। उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है। उसके पहले ही केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर याचिका लगाई थी कि मुझे एक हफ्ते की जमानत और दे दी जाए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!