बातें गुजरे जमाने की : वीरू देवगन की पुण्यतिथि पर विशेष
एक दिन मुंबई के कुछ गुंडो से वीरू देवगन की लड़ाई हो गई। वीरू शुरुआत से ही दबंग किस्म की शख्सियत वाले इंसान थे। उन दिनों तो वैसे भी वो नौजवान थे। वीरू ने अकेले ही मुंबई के उन गुंडों को धूल चटा दी। इत्तेफाक से उस दौर के नामी एक्शन डायरेक्टर रवि खन्ना ने वीरू को उन गुंडों से लड़ते हुए देख लिया। लड़ाई खत्म होने के बाद रवि खन्ना ने वीरू जी को बुलाया और कहा,”तू लड़ता अच्छा है। मेरे साथ काम करेगा?” पहले तो वीरू को लगा कि ये किसी लोकल गैंग का कोई बॉस होगा। वैसे भी उन दिनों वीरू भी मुंबई का एक गैंग जॉइन कर चुके थे। वो गैंग जॉइन करना उनकी मजबूरी थी।
क्योंकि जिस इलाके में तब वीरू रहा करते थे वहां कई गुंडे किस्म के तत्व रहा करते थे। वीरू कई दफा उनसे उलझ चुके थे। और इसी वजह से वीरू ने एक लोकल गैंग जॉइन कर लिया था। यही वजह है कि रवि खन्ना को पहले वीरू ने किसी गैंग का लीडर या मेंबर समझ लिया था। लेकिन जब रवि खनना ने वीरू जी को अपना परिचय दिया और बताया कि मैं फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर हूं तो वीरू बड़े खुश हुए। वो तो आए भी मुंबई में इसी इरादे से थे कि एक दिन फिल्मों में काम करना है। सो वीरू रवि खन्ना संग जुड़ गए। और यहीं से वीरू देवगन जी का फिल्म इंडस्ट्री का सफर शुरू हो गया।
आज वीरू देवगन जी की पुण्यतिथि है। साल 2019 में आज ही के दिन यानि 27 मई को वीरू देवगन जी का निधन हो गया था। वीरू देवगन वो शख्सियत थे जिन्होंने हिंदी सिनेमा में स्टंट डायरेक्शन को वो स्तर दिया था जैसा कि सरोज खान ने कोरियोग्राफी को दिया था। कहना गलत नहीं होगा कि वीरू देवगन की वजह से ही एक्शन डायरेक्शन को एक आर्ट फॉर्म का दर्जा मिला था। एक्शन सीक्वेंसेज़ की प्रॉपर कोरियोग्राफी होने लगी थी। कड़े संघर्ष के बाद वीरू जी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी।
वीरू मात्र 13 साल के थे जब वो अपने घर से भागकर मुंबई आ गए थे। वो भी बिना टिकट। टीटी ने वीरू जी को पकड़ लिया और पुलिस को दे दिया। कुछ दिन तक वीरू देवगन जी तब हवालात में भी रहे थे। जैसे-तैसे हवालात से बाहर आए तो ना उनके पास पैसे थे और ना ही उनके पास रहने की कोई जगह थी। कोई भला आदमी मिला जिसने कहा कि अगर तुमने मेरी टैक्सी को बहुत अच्छे से धो दिया तो तुम रात को इसमें सो सकते हो। फिर वीरू जी कुछ दिनों तक उसी टैक्सी में सोते रहे। मुंबई में अपने उन शुरुआती और बेहद मुश्किलों भरे दिनों में वीरू देवगन ने कई काम किए थे। कुछ वक्त तक उन्होंने कारपेंटरी भी की थी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!