दरोगा जी कुछ तो शर्म कर लेते, महिलाए शरमाई पर दरोगा जी नहीं
पुलिस चौकी के अंदर दरोगा बैठे अंडरवियर में, वीडियो हुआ वायरल
प्रेरणा ढिंगरा : अंडरवियर में बैठे दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।महिलाओं के सामने यह कांड हुआ। जिस पर दरोगा ने बाद में सफाई भी दी। अब सवाल खड़ा होता है कि क्या इसे गर्मियों का कहर बोला जा सकता है? और क्या गर्मियां इतनी बढ़ गई है कि महिलाओं का अपमान किया जाए?
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र की कोल्हुआगाड़ा चौकी के वायरल वीडियो ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरोगा अंडरवियर में बैठे हुए हैं। वहीं पर उस समय चौकी के सामने भगवत गीता चल रही थी और वहां पर कई सारी महिलाएं बैठी हुई थी, पर दरोगा ने इतनी बेशर्मी कर दी की महिलाओं को सर झुका कर और मुंह छुपा कर बैठना पड़ा। वायरल वीडियो में दरोगा अंडरवियर पहने कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है।
इस वीडियो में दिखाई दे रहे दारोगा का नाम रामनिवास यादव है। फिलहाल, दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सीओ बीघापुर को जांच करने के आदेश दिया गया है।
दरोगा ने अपनी सफाई में क्या कहा?
रामनिवास यादव का कहना है कि “चौकी में नहाने की व्यवस्था खुले में है. इसलिए मैं जब नहाने गया और बनियान-तौलिया धुली, उतने में ही लाइट चली गई। जब लाइट चली गई तो सोचा अभी थोड़ी देर में लाइट आ जाएगी।इसलिए मैं चौकी पर पड़ी कुर्सी पर बैठ गया। भागवत की कलस यात्रा निकलने वाली थी। महिलाएं आ-जा रही थीं कुछ महिलाएं बैठी भी थीं पर किसी ने मेरा वीडियो बना लिया और फिर वायरल कर दिया।”
29 सेकंड की इस वायरल वीडियो में महिलाओं को भजन और भगवान का नाम लेते हुए देखा जा सकता है और वहीं दूसरी तरफ दरोगा बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए दिखाई देता है। इस हादसे से सवाल खड़े हो रहे हैं कि जहां भगवान का नाम चल रहा हो वहां ऐसा पहनावा क्या शोभा देता है? या अगर लाइट चली गई थी तो क्या वापस कपड़े पहने नहीं जा सकते थे? भारत पुरुष प्रधान देश माना जाता है, यहां अक्सर पुरुष महिलाओं की सुविधा के बारे में नहीं सोचते। जैसे कि गर्मियों का मौसम आ गया है, वैसे ही हम अक्सर लड़कों को बनियान में घूमते हुए देखते हैं। जिससे ज्यादातर महिलाएं या तो सर झुका लेती है या वहां से चली जाती है। पुरुषों को भी इस बारे में सोचना चाहिए जिससे महिलाओं को समाज में ऐसी समस्या से ना गुजरना पड़े।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!