जीरकपुर की पभात नाभा रोड से नगर कौंसिल ने विशेष अभियान चलाकर हटवाई नाजायज रेड़ी फड़िया
दुकानदारों को दुकान के बाहर सामान ना रखने की दी चेतावनी
जीरकपुर पभात नाभा रोड पर नगर कौंसिल जीरकपुर के द्वारा बीते कई दिनों से स्पेशल ड्राइव चला कर नाजायज रेड़ी फड़िया हटाई जा रही हैं और कुछ को जप्त भी किया गया है। इस स्पेशल ड्राइव के दौरान पभात नाभा रोड से नगर कौंसिल की टीम ने कई रेड़ी फड़िया हटवाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर कौंसिल की एंक्रोचमेंट टीम के रविंद्र पाल सिंह (कुकी) ने बताया कि इस सड़क पर नाजायज रेड़ी फड़ियों के कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ती है क्योंकि यह लोग अपना सामान सड़क तक रख लेते हैं। इन रेड़ी फड़ियों से सामान लेने वाले लोग अक्सर सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करके सामान लेने लग जाते हैं जिस कारण कई बार जाम जैसी स्थिति भी बन जाती है। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया के सख्त निर्देश है कि जीरकपुर में रेड़ी फड़िया के कारण यातायात प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के तहत शहर के अन्य क्षेत्रों में भी आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!