भारतीय मसाले पूरी तरह से सुरक्षित, एमडीएच और एवरेस्ट को मिली क्लीन चिट
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने भारतीय मसाला ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट को क्लीन चिट दे दी है।
दरअसल, पिछले दिनों हांगकांग, सिंगापुर, और नेपाल में भारतीय मसालों पर बैन लगा दिया गया था। बैन लगाते वक्त यह कहा गया था कि इन मसालों में इथाइलीन ऑक्साइड पाया गया है, जिससे कैंसर होने का खतरा होता है। इसके बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने भारत के सभी मसाला ब्रांड्स पर सघन जांच की। इस जांच में एमडीएच और एवरेस्ट मसालों को क्लीन चिट मिल गई है। संस्था ने महाराष्ट्र और गुजरात की एवरेस्ट मसाले की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से 9 नमूने और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में एमडीएच की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से 25 नमूने सैंपल के तौर पर लिए थे। इन 34 नमूनों में से 28 की रिपोर्ट में इथाइलीन ऑक्साइड की किसी भी प्रकार की मौजूदगी नहीं पाई गई। बाकी के 6 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
अगर देश के दूसरे मसाला ब्रांड्स की बात करें तो जानकारी के अनुसार 300 से ज्यादा सैंपल इकट्ठे किए गए थे, परंतु किसी में भी इथाइलीन ऑक्साइड की मात्रा नहीं पाई गई है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!