CCTV फुटेज गायब, आईफोन फॉर्मेट, स्वाति बोलीं- वीडियो का वो हिस्सा Edit कर दिया
जिसमें स्वाति चीख चीखकर बोल रही थी विभव ने बेरहमी से पीटा
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । इस बीच तीस हजारी कोर्ट ने मामले के आरोपी विभव कुमार को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है । शनिवार को जब विभव की पुलिस कस्टडी की मांग को लेकर तीस हजारी कोर्ट में बहस हुई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ।
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने विभव कुमार की हिरासत पर बहस करते हुए कोर्ट को बताया, ‘हमने डीवीआर मांगा, वह पेन ड्राइव में दिया गया । फुटेज खाली पाई गई । पुलिस को आईफोन दे दिया गया है, लेकिन अब आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है । फ़ोन को फ़ॉर्मेट कर दिया गया है । अपर लोक अभियोजक ने कहा कि आरोपी आज भी घटना स्थल पर मौजूद था । वहीं विभव कुमार के वकील राजीव मोहन ने कहा मोबाइल को फार्मेट की बात सही भी है तो भी उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
पहले मुझे बेरहमी से Bibhav ने पीटा। थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से Bibhav ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का edit कर दिया गया।… https://t.co/01rqPlVVde
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 18, 2024
कोर्ट में हुई बहस पर स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए, ‘पहले मुझे बेरहमी से Bibhav ने पीटा । थप्पड़ और लातें मारी । जब मैंने ख़ुद को छुड़ा के 112 कॉल करी, तो बाहर जाकर सिक्योरिटी बुलाई और वीडियो बनाने लगा । मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी की मुझे बहुत बेरहमी से Bibhav ने पीटा है । वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का edit कर दिया गया । सिर्फ 50 सेकंड रिलीज़ किए गये जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा समझा के खीज चुकी थी । अब फ़ोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो Delete कर दी ? CCTV की फुटेज भी ग़ायब! साज़िश की भी हद्द है!’
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!