प्रभुदास लीलाधर ने कहा, लोकसभा चुनाव में भाजपा के 300-325 सीटें जीतने पर ये 28 स्टॉक भरेंगे उड़ान
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने उम्मीद जताई कि अगर एनडीए सत्ता में वापस आती है तो आर्थिक मोर्चे पर सरकार की नीति जारी रहेगी और इन्फ्रा, डिफेंस, कंज्यूमर गुड्स, न्यू एनर्जी, टूरिज़्म समेत अन्य थीम में अच्छा प्रदर्शन होता रहेगा।
देश में आम चुनाव का अंतिम चरण चल रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा को बहुमत मिल सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने उम्मीद जताई कि अगर एनडीए सत्ता में वापस आती है तो आर्थिक मोर्चे पर सरकार की नीति जारी रहेगी और इन्फ्रा, डिफेंस, कंज्यूमर गुड्स, न्यू एनर्जी, टूरिज़्म समेत अन्य थीम में अच्छा प्रदर्शन होता रहेगा। कंज्यूमर, दोपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों को ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी और सामान्य मानसून की उम्मीदों से बढ़ावा मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने उन सेक्टरों में कुछ टॉप स्टॉक बताए हैं, जिनका एनडीए सरकार की वापसी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
इन्फ्रास्ट्रक्चर
एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स, रोड और मेट्रो ईपीसी कंपनियां.
प्रभु दास लीलाधार का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स, रोड और मेट्रो ईपीसी कंपनियां। अच्छा प्रदर्शन करने वाली हैं । हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि एनडीए की सत्ता में वापसी होनी चाहिए।
कैपिटल गुड्स
सीमेंस, एबीबी, कार्बोरंडम, श्नाइडर, एसाब, इंगर्सरोल रैंड, किर्लोस्कर न्यूमेटिक. कैपिटल गुड्स सेक्टर की ये कंपनियां एनडीए के सत्ता में वापसी पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और इनके शेयर नहीं ऊंचाइयों को छू सकते हैं ।
डिफेंस
एचएएल, बीईएल, बीडीएल, बीईएमएल, मझगांव डॉक, कोचीन शिपयार्ड. प्रभुदास लीलाधार का मानना है कि डिफेंस सेक्टर की यह कंपनियां एनडीए की सत्ता वापसी के साथ ही नहीं ऊंचाई की तरफ जाएंगी और इनके शेयर प्राइस तेज़ी से बढ़ेगे।
सीमेंट
अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट. एनडीए की सत्ता वापसी की कंडीशन में प्रभुदास लीलाधार ने सीमेंट सेक्टर से ये कंपनियां चुनी हैं।
न्यू एनर्जी
रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टर्लिंग विल्सन, वेरी, एलएंडटी, प्राज इंडस्ट्रीज
मेटल
जेएसएल, जेएसपीएल. प्रभुदास लीलाधार को मेटल सेक्टर में ये कंपनियां दिखी हैं।एनडीए को बहुमत मिलता है तो ये कंपनियां जबरदस्त बढ़त की तरफ जा सकती हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!