मैटरनिटी इंश्योरेंस से ‘जच्चा-बच्चा’ रहेगा खुशहाल! कैसे चुने बेस्ट पॉलिसी?
आपको ऐसी योजनाओं की तलाश करनी चाहिए जो डिलीवरी के पहले और बाद के खर्चों को कवर करती हों । जैसे ब्लड टेस्ट, स्कैन, एनआईसीयू, पहले दिन से नवजात शिशु का कवर, मां और बच्चे के लिए टीकाकरण- जो 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के बीच हो सकता है ।
हेल्थ इंश्योरेंस में लोगों की दिलचस्पी अब पहले से काफी बढ़ गई है। अगर आप कोई हेल्थ इन्श्योरेंस लेने जाते हैं तो मार्केट में आपको कई तरह की स्कीम्स मिल जाती हैं । ऐसे ही मैटरनिटी इंश्योरेंस का भी बोलबाला पिछले कुछ समय से काफी बढ़ा है । ये फैमिली प्लानिंग का एक अनिवार्य हिस्सा बनता जा रहा है. अधिक से अधिक कपल अपने परिवार में एक बच्चे का स्वागत करने की योजना बनाते समय कॉम्प्रिहेंसिव मैटरनिटी कवरेज चुन रहे हैं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके ।
बढ़ रहा मैटरनिटी पॉकिसिज का बाजार
पॉलिसीबाजार के आंकड़ों के अनुसार, जल्द ही माता-पिता बनने वाले लोगों के बीच हेल्थ सर्विस कॉस्ट को लेकर जागरूक बढ़ने से वित्त वर्ष 24 में मैटरनिटी पॉलिसीज में 80 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है । इसमें 25 से 35 वर्ष की आयु वाले लोग सबसे आगे हैं । पॉलिसीबाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस आयु वर्ग में कुल खरीदारों का 91.2 प्रतिशत हिस्सा है । पुरुष परिवार के सदस्य अपने बच्चे की जिम्मेदारी ले रहे हैं, क्योंकि लगभग 78 प्रतिशत मैटरनिटी इंश्योरेंस खरीदार पुरुष हैं।
पुरूष दिखा रहे दिलचस्पी हालांकि, डेटा ने इस केटेगरी में महिला खरीदारों की संख्या में वृद्धि का संकेत देता है । क्योंकि 22 प्रतिशत महिलाएं भी अपने लिए मातृत्व योजनाओं में निवेश करना चुन रही हैं । खरीदारों द्वारा पसंद किए जाने वाले टॉप ऐड-ऑन मैटरनिटी इंश्योरेंस लेने के अलावा, अधिकांश खरीदारों ने अस्पताल में अपने मैटरनिटी एक्सपेंस को कवर करने के लिए कई ऐड-ऑन भी चुने । इसमें कंज्युमेबल (38 प्रतिशत), कमरे के किराए की कोई सीमा नहीं (33 प्रतिशत), और नो क्लेम बोनस (24 प्रतिशत), बीमा धारकों द्वारा चुने गए कुछ टॉप ऐड-ऑन हैं ।
हालांकि कुछ योजनाएं टीकाकरण, इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट, गर्भावस्था की जटिलताओं और कुछ मामलों में गोद लेने से संबंधित खर्चों को कवर करती हैं
कई योजनाएं सरोगेसी से संबंधित खर्चों को भी कवर करती हैं ।
शानदार मैटरनिटी पालिसी कैसे चुनें?
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के स्वास्थ्य बीमा के बिजनेस हेड सिद्धार्थ सिंघल के अनुसार, “जो लोग मैटरनिटी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं, उन्हें वेटिंग पीरियड, कवरेज अमाउंट और डिलीवरी के पहले और बाद के खर्चों का अनुमान रखना जरूरी है.” सिद्धार्थ के मुताबिक, “ट्रेडिशनल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज में मैटरनिटी कवरेज शुरू होने के लिए 2-4 साल की प्रतीक्षा अवधि होती थी, जो आधुनिक योजनाओं में घटकर नौ महीने रह गई है. आपको यह भी समझना चाहिए कि उन्हें कितना कवरेज मिल रहा है.”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!