सोशल मीडिया साइट एक का डोमेन बदल गया , क्या है नया डोमेन बताया एलन मस्क ने
सोशल मीडिया साइट एक्स एक्स का डोमेन बदल गया है। पहले यह ट्विटर के नाम से जाना जाता था मगर एलॉन मुस्क के खरीदने के बाद इसका नाम X हो गया था।
एलन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलने के बाद अब उसके डोमेन को भी बदलकर x.com कर दिया है। उन्होंने X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,’सभी कोर FCसिस्टम अब x.com पर हैं।’
24 जुलाई 2023 को मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X किया था। तब x.com को twitter.com पर रीडायरेक्ट किया गया था, लेकिन अब मेन डोमेन को x.com करने के साथ ही twitter.com को इसपर रीडायरेक्ट कर दिया गया है।
प्राइवेसी और डेटा सेफ्टी सेटिंग्स वही
X के लॉगिन पेज के नीचे अब एक मैसेज भी दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है, ‘हम आपको बता रहे हैं कि हम अपना URL बदल रहे हैं, लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग्स वही रहेंगी।’
27 अक्टूबर 2022 को मस्क ने खरीदा था ट्विटर (अब X)
एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) खरीदा था। ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के हिसाब से ये रकम करीब 3.6 लाख करोड़ रुपए होती है। तब से लेकर अब तक प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। मस्क X को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं।
एक्स को खरीदने के बाद एलन मस्क ने आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया था
आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला। ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल थे। जब मस्क ने एक्स की कमान संभाली थी, तो उसमें करीब 7500 एम्प्लॉई थे, लेकिन अब 2500 के करीब ही बचे हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!