स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट पर राजनीति गर्म
थप्पड़ से लेकर पेट पर लात तक मारी और घसीटा, स्वाति मालीवाल ने मारपीट के मामले में तोड़ी अपनी चुप्पी
प्रेरणा ढींगरा : आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला आजकल काफी सुर्खियों में है। स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज भी करवा दी है। एफआईआर होने के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ के लिए जब दिल्ली पुलिस विभव कुमार के घर पहुंची तो वह वहां नहीं मिले, उनकी पत्नी घर पर मौजूद थी। आखरी बार विभव कुमार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ लखनऊ में देखा गया था।
दिल्ली पुलिस को शिकायत की
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ मारपीट की गई है। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा , पेट पर मारा और लात भी मारी। अब उनकी शिकायत पर विभव कुमार के ऊपर धारा 354, धारा 506, धारा 509 और धारा 323 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस अब सीसीटीवी कैमरा चेक करने में लगी हुई है। उन्हें शक है कि विभव कुमार रैली के लिए महाराष्ट्र गया है। करीब 10 टीमें इस घटना की कार्रवाई कर रही है। स्वाति मालीवाल का मेडिकल जांच भी करवाया गया। एम्स हॉस्पिटल में दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को चेकअप के लिए लेकर गई और करीब 4 घंटे तक जांच चली। एफआईआर मैं स्वाति मालीवाल ने बताया कि मारपीट के वक्त उन्हें घसीटा भी गया। वह जोर से मदद के लिए चिल्ला रही थी, पर उनकी मदद करने कोई भी नहीं आया। स्वाति मालीवाल का कहना है कि उनकी कमीज के बटन खुल गए और शर्ट बार-बार ऊपर हो रही थी, लेकिन फिर भी विभव कुमार उन्हें लगातार पीटते गए।
स्वाति मालीवाल ने बताया कि मारपीट के वक्त विभव कुमार ने उन्हें कहा “तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी? कैसे नहीं मानेगी? साली तेरी औकात क्या है कि हमको तू ना करदे। समझती क्या है तू खुद को? नीच औरत। तुझे तो हम सबक सिखाएंगे।”
विभव कुमार ने उन्हें धमकी भी थी और बोला ” कर ले जो तुझे करना है। तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। तेरी हड्डी पसली करवा देंगे और ऐसी जगह गाड़ेंगे की पता भी नहीं चलेगा।”
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर क्या कहा?
उन्होंने इस पूरे मामले के चलते एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी है। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।”
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वाति मालीवाल के मामले पर कहा कि “मैंने ज्यादा देखा नहीं है, क्योंकि मैं अभी यूपी में हूं… किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार होगा, तो मैं तो महिला के पक्ष में ही बोलूंगी… मैं महिला के पक्ष में ही खड़ी रहूंगी।”
उन्होंने स्वाति मालीवाल के सपोर्ट मैं बयान दिया की “अगर सही मायने में कुछ गलत हुआ है, तो मैं उस महिला के साथ खड़ी हूं… अगर स्वाति मालिवाल मुझसे बात करना चाहेंगी, तो मैं बात करूंगी… अगर केजरीवाल जी को पता है इस मामले के बारे में, तो मुझे उम्मीद है कि केजरीवाल जी कुछ सही कार्रवाई करेंगे… उम्मीद है केजरीवाल जी कुछ समाधान ढूंढे़ंगे, जो स्वाती मालीवाल को स्वीकार्य हो।”
महिला आयोग ने कहां अरविंद केजरीवाल नहीं है स्वाति मालीवाल के पक्ष में
राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा का कहना है कि “जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो हमने स्वत: संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने उनसे शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया। मुझे लगता है कि वह सदमे में थीं, क्योंकि कोई भी उम्मीद नहीं कर सकता था कि उन्हें अपने नेता के आवास पर इस तरह से पीटा जाएगा. वह एक सांसद हैं, जो हमेशा महिलाओं के मुद्दों को उठाती रही हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं उनके साथ हूं, और आप सदमे से बाहर आएं और शिकायत करें. काफी देर तक सोचने के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।”
उन्होंने यह भी कहा कि “मुझे लगता है कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) अपना पक्ष चुन लिया है। वह स्वाति मालीवाल के पक्ष में नहीं रहना चाहते और वह स्वाति मालीवाल से ज्यादा विभव में विश्वास करते हैं। हमने पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है। एफआईआर में आरोप तय हो गए हैं। आज स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच भी की गई है। वहीं विभव कुमार ने हमारे नोटिस का जवाब नहीं दिया है। अगर दिल्ली के सीएम इसमें शामिल हैं तो पुलिस और एनसीडब्ल्यू उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।”
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर किया हमला
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर हमला करते हुए कहा कि “जो धाराएं दिल्ली पुलिस ने लगाई हैं, वे सभी गंभीर धाराएं हैं। इस तरीके का अत्याचार एक महिला पर वे भी मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किया गया। इसलिए अब अरविंद केजरीवाल को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने सहयोगी बिभव कुमार को पुलिस के हवाले करना चाहिए।हो सकता है कि बिभव कुमार को पंजाब या किसी अन्य जगह पर छुपाया हो, इसलिए मेरी दिल्ली पुलिस से यह मांग है कि जल्द से जल्द बिभव को पकड़े और सीएम अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ करे।”
निर्मला सीतारमण ने कहा दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा नहीं
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि ” बड़ी घटना होने के बावजूद आरोपी शख्स को लखनऊ में घूमते हुए देखा गया। पूरे घटनाक्रम को लेकर देश की राजधानी दिल्ली की महिलाओं के मन में गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली की महिलाएं सोच रही हैं कि जब सांसद और दिल्ली महिला आयोग की एक पूर्व अध्यक्ष के साथ ऐसी घटना हो जाती है, तो आम महिलाओं के साथ क्या हो सकता है। दिल्ली में महिलाओं को कैसे सुरक्षा मिल सकती है।” उन्होंने आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव ने आप पार्टी से एक भी महिला को टिकट क्यों नहीं मिला?
अरविंद केजरीवाल पर पहले से ही शराब घोटाला मुसीबत की तलवार बनाकर लटक रहा है। वही एक तरफ लोकसभा चुनाव का तनाव तो दूसरी तरफ ईडी के सवालों से अरविंद केजरीवाल लड़ ही रहे थे की तभी एक नया मामला सामने आ गया। स्वाति मालीवाल के इस मामले से आम आदमी पार्टी के अंदर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लग गए हैं। अब इन सारी मुसीबत से घिरे अरविंद केजरीवाल क्या करेंगे?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!