कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार के बिगड़े बोल , भाजपा नेताओ की दी मंच से गाली
चुनाव-प्रचार के दौरान फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने एक जनसभा के दौरान भरे मंच से भाजपा नेताओं को बेटियों की गाली दे डाली। वह यही नहीं रुके इन भद्दी गालियों को उन्होंने सही बताते हुए कहा कि इसे मेरा तकिया कलाम ही मान लेना।
हालांकि उनके ये बयान सुनकर लोगों के साथ ही मंच पर साथ खड़े नेताओं में भी सन्नाटा छा गया। वह यह नहीं समझ पा रहे थे कि वह क्या कह रहे हैं। इसके बाद महेंद्र प्रताप ने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बाहर नहीं चढ़ती है, दूसरी बार कृष्णपाल को जनता ने जुमलों मे आकर मौका दिया। इस बार कृष्णपाल को जनता सबक सिखाएगी।
कांग्रेस उम्मीदवार ने वीडियो में क्या कहा
महेंद्रप्रताप ने फरीदाबाद में जनसभा में वोट मांगते हुए जमकर भाजपा पर हमला बोला। इस दौरान कुछ ही देर बाद उन्होंने भाजपा नेताओं को गालियां देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी वाले कहते हैं कि मोदी के नाम पर वोट दो। अरे (गाली देते हुए) मोदी के नाम पर ही खाओगे क्या तुम । इसके बाद उन्होंने गाली को जस्टिफाई करते हुए कहा कि ये गाली देना मेरी आदत हो गई है, गुस्से में यही सब बोलने लगता हूं। मैं मानता हूं, मुझसे गलती हो गई, लेकिन इसको तकिया कलाम मान लीजिए। ये दुख-पीड़ा से मुझे कहने पड़ता है।
बबिता फोगाट ने शेयर किया वीडियो
महेंद्र प्रताप की इन गालियों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है। एक वीडियो भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( X ) पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए उम्मीदवार के अलावा प्रियंका गांधी और कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!