गूगल का I/O आयोजन आज, लॉन्च हो सकता है गूगल टीवी
विश्व की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी गूगल आज 14 मई की देर रात भारतीय समय अनुसार लगभग 10:30 बजे एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस यानी गूगल I/O 2024 कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी। इस कांफ्रेंस में गूगल द्वारा, एंड्रॉयड 15, गूगल पिक्सल फोल्ड 2, जैमिनी AI और गूगल टीवी के लॉन्च किए जाने की संभावना है।
गूगल का यह आयोजन कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यूज में आयोजित किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर यह सीधा प्रसारण होगा।
आज के आयोजन में चार बड़े प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में गूगल
वर्चुअल असिस्टेंट ‘Pixie’ : कंपनी अपने जेमिनी AI को धीरे-धीरे हर ऐपलिकेशन में पहुंचाना चाहती है, जैसे कि गूगल मैप्स, क्रोम, गूगल वर्कस्पेस और Gmail। कंपनी गूगल पिक्सल का एक्सक्लूसिव वर्चुअल असिस्टेंट ‘Pixie’ भी ला सकती है।
एंड्रॉएड सॉफ्टवेयर एंड्रॉएड-15: पिछले कई दिनों से कंपनी अपने स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉएड सॉफ्टवेयर एंड्रॉएड-15 पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रॉएड-15 में AI से जुड़े कई फीचर्स और अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं।
जीमेल-गूगल फोटोज अपडेट: एंड्रॉएड-15 फिलहाल बीटा टेस्टर्स के पास है, जिसमें नए फीचर्स, प्रोडक्टिविटी, प्राइवेसी और सिक्योरिटी शामिल हैं। वहीं इस इवेंट में गूगल की अलग-अलग सर्विसेज, जैसे कि Gmail, गूगल फोटोज में कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं।
पिक्सल फोल्ड सेकेंड जेनरेशन: कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपने इस इवेंट में पिक्सल फोल्ड के सेकेंड जेनरेशन को पेश कर सकती है। इस साल कंपनी ने गूगल पिक्सल 8a अनाउंस कर दिया है, जिसकी सेल आज यानी 14 मई से शुरू हो जाएगी।
कब हुआ था पहली बार हुआ था गूगल का I/O इवेंट
गूगल 2008 से हर साल इस इवेंट को आयोजित कर रहा है। इसके जरिए कंपनी कई नए गेजेट्स के साथ नई टेक्नोलॉजी लोगों के बीच पेश करती है। गूगल ने पिछले साल इस इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन ‘पिक्सल फोल्ड’ लॉन्च किया था गूगल ने पिछले साल ‘Google I/O 2023’ इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन पिक्सल फोल्ड, जेमिनी AI टूल, पिक्सल 7A स्मार्टफोन और पिक्सल टैबलेट लॉन्च किया था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!