1 दिन की मामूली कमी के बाद सोने-चांदी के दामों में हल्की तेजी
1 दिन की मामूली कमी के बाद 14 मई, मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में हल्की सी तेजी देखने को मिली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के अनुसार 14 में मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 72202 रुपए पहुंच गया। यह बीते कल से ₹38 महंगा है।
जबकि चांदी की कीमत 13 मई की तुलना में 14 मई को लगभग 586 रुपए महंगी बिकी। 14 मई को चांदी कीमत 84080 प्रति किलोग्राम रही।
शेयर बाजार में भी आज हल्की से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 300 अंक से ज्यादा की ऊंचाई के साथ 73120 दर्ज हुआ है, तो निफ्टी में भी 100 अंको की तेजी रही।
आज अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर लगभग 5% महंगा बिका।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!