हरियाणा में ऑल इज नॉट वेल नड्डा सर जी : चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट से BJP को लगा बड़ा झटका
आरएसएस नेताओं के साथ बीजेपी की हुई बैठक, 2 घंटे तक चला मंथन
हरियाणा में बीजेपी की कमजोर हालत पर संघ हुआ एक्टिव
हरियाणा में भाजपा की कमजोर हालत को लेकर रविवार को देर रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पानीपत स्थित कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई। दरअसल बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में थे और हरियाणा में रैली और रोड शो करने के बाद उन्होंने सभी 10 लोकसभा सीटों को लेकर लोकसभा के प्रभारी से बातचीत की थी जिसमें उन्हें इस बात की जानकारी दी गई थी कि हरियाणा की 2 लोकसभा सीट, रोहतक और सिरसा पर बहुत ही ज्यादा टफ हालात है। जबकि बाकी की 8 सीटों पर भी कोई बहुत अच्छी रिपोर्ट उनको नहीं दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी के द्वारा जो रिपोर्ट जेपी नड्डा को दी गई है उसमें बताया गया है कि शहरों में तो भाजपा को समर्थन मिल रहा है मगर गांव में हालात प्रतिकूल है जिसकी वजह से हरियाणा की ज्यादातर सीटों पर मुकाबला कड़ा होने की संभावना है।
लोकसभा चुनाव 2024 में क्लीन स्वीप का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी को इस रिपोर्ट से झटका लगा है और उसके बाद में बुलाई गई इमरजेंसी बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर प्रभारी बिप्लब कुमार देब चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख सुभाष बराला पहुंचे हुए थे। जानकारी यह भी मिली है कि अब सभी 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी एक्टिव हो जाएंगे। जिन जिन जगहों पर भाजपा को विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहां पर संघ मामले को सुलझाने का प्रयास करेगा।
राज्य में भाजपा के उम्मीदवारों को खास तौर से जीटी बेल्ट के उम्मीदवारों को ग्रामीण इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विरोध दर्ज कराने वालों में किसान के अलावा सिपाही, युवा और महिलाएं भी अब सामने आने लगी हैं। बीते कल तो भारतीय जनता पार्टी के भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा उम्मीदवार के दफ्तर में तो बेरोजगार दूल्हे और दुल्हन घुसकर डांस किया था।
बीते दिनों ही भाजपा के बूथ मैनेजमेंट कार्यक्रम में पंचकूला में खुद मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी को आम जनता की खरी खोटी सुननी पड़ गई थी। नायब सिंह सैनी जिस समय इंद्रा कॉलोनी इलाके में लोगों को भारतीय जनता पार्टी की गारंटी वाले पत्र दे रहे थे उस समय लोगों ने उनसे खड़े-खड़े सवाल पूछे थे।
आपको याद होगा कुछ समय पहले एक राजनीति पर फिल्म आई थी जिसका नाम था नायक। इस फिल्म में नायक की भूमिका निभाई थी अनिल कपूर ने और मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी अमरीश पुरी ने। कुछ वैसा ही सीन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बूथ मैनेजमेंट कार्यक्रम में हो गया था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!