अक्षय तृतीया के दिन केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत ,2 जून को करना होगा सरेंडर
चौथे पांचवें और छठवें चरण के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को मिली संजीवनी
आज अक्षय तृतीया है और कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ काम होते हैं । और आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 2024 की अक्षय तृतीया शुभ बनकर आई है । क्योंकि पिछले लगभग 40 दिन से तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है । और सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतिम जमानत को 1 जून तक के लिए मान लिया है । हालांकि जांच एजेंसी की तरफ से इस बात को लेकर कड़ा विरोध किया गया था । जांच एजेंसी की तरफ से कहा गया था कि चुनाव प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं है । मगर सुप्रीम कोर्ट के माननीय जज का कहना है कि लोकसभा के चुनाव है और यह असामान्य स्थिति नहीं है । लोकसभा के चुनाव 5 साल के बाद ही आएंगे और केजरीवाल कोई आदतन अपराधी नहीं है ।
जांच एजेंसी ने क्या कहा सुप्रीम कोर्ट में
जांच एजेंसी ने केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि ना तो केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं और ना ही चुनाव लड़ना कोई मौलिक अधिकार है । इसके पहले किसी भी नेता को प्रचार के लिए न्यायिक हिरासत से जमानत नहीं मिली है ।
सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते वक्त लगाई है शर्तें
केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम जमानत देते वक्त कुछ शर्ते भी जोड़ दी हैं । जैसे कि केजरीवाल सिर्फ 1 जून तक ही बाहर रह सकते हैं 2 जून को केजरीवाल को वापस तिहाड़ प्रशासन को सरेंडर करना होगा । इसके अलावा केजरीवाल सरकार का कोई भी काम नहीं कर सकेंगे उनको जमानत सिर्फ चुनाव प्रचार करने के लिए दी जा रही है ।
अंतिम बचे चार चरण के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को मिलेगी संजीवनी
लोकसभा चुनाव के तीन दौर खत्म हो चुके हैं और अब चार दौर का मतदान बाकी है अंतिम चार दौर के मतदान के लिए आम आदमी पार्टी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बड़ी संजीवनी मिलेगी । आम आदमी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले दिल्ली और पंजाब में अभी चुनाव होना बाकी है और केजरीवाल के लिए बड़ा मौका है मोदी सरकार पर दहाड़ने का । दिल्ली में चुनाव 25 मई को तो पंजाब में चुनाव 1 जून को होना है ।
अब देखना यह होगा कि अक्षय तृतीया के दिन मिलने वाली जमानत केजरीवाल के लिए कितनी शुभ होगी क्योंकि विद्वानों और पंडितों के अनुसार अक्षय तृतीया पर किया गया काम हमेशा शुभ ही होता है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!