अब चंडीगढ़ में नोटिस नोटिस का खेल शुरू
धार्मिक स्थलों पर वोट मांगने का मामला : चंडीगढ़ बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत, तो कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने दी शिकायत
चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से इलेक्शन कमीशन को शिकायत दी गई है। शिकायत में कहा गया है कि बीते दिनों भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने किसी धार्मिक स्थल पर जाकर वोट मांगे थे जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस शिकायत पर इलेक्शन कमीशन ने नोटिस जारी करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह मल्होत्रा से जवाब मांगा है।
चुनाव आचार संहिता तोड़ने पर भाजपा की प्रतिक्रिया
इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि ना तो संजय टंडन की तरफ से किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी प्रकार का कोई प्रचार किया गया है। विपक्ष झूठे आरोप लगा रहा है। संजय टंडन एक मंदिर में गए जरूर थे, लेकिन वहां पर उन्होंने अपनी आस्था प्रकट की थी ना की प्रचार किया था।
भाजपा ने की भी की कांग्रेस की चुनाव आयोग से शिकायत
पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी चंडीगढ़ कांग्रेस की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है और शिकायती पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस में गारंटी के नाम पर लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा की जा रही है जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है अंतिम समाचार मिलने तक कांग्रेस की तरफ से इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!