मोदी बोले- शहजादे ने क्या डील की, अडाणी-अंबानी का नाम नहीं लेते
राहुल गांधी पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; कहा- शहजादे ने अडानी-अंबानी से कितना ‘माल’ उठाया, उन्हें रातो-रात गाली देना बंद किया लोकसभा चुनाव-2024 के चलते राजनीति में सरगर्मी बढ़ी हुई है। नेता एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी का यह बयान राहुल पर सीधा हमला है। इसके अलावा पीएम मोदी की तरफ से इस तरह का बयान पहली बार सामने आया है।
दरअसल, पीएम मोदी ने अडानी-अंबानी को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है। इससे पहले राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और बीजेपी को अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने को लेकर घेरते रहे हैं। लेकिन अब पीएम मोदी ने उल्टा राहुल गांधी को आड़े हाथों ले लिया है।
शहजादे ने अडानी-अंबानी से कितना ‘माल’ उठाया- PM मोदी
दरअसल, पीएम मोदी आज तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। जहां इसी बीच उन्होंने अडानी-अंबानी की चर्चा शुरू कर राहुल गांधी पर हमला शुरू कर दिया। पीएम मोदी ने कहा- पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति-5 उद्योगपति। इसके बाद वह ‘अंबानी’, ‘अडानी’ का नाम लेने लग गए। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, उन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है।
पीएम ने आगे कहा- मैं पूछना चाहता हूं कि शाहजादे यह बताएं कि उन्होंने इस चुनाव में अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भर के रुपए मारे हैं? टैम्पो भरकर के कितनी नोटें कांग्रेस के पास पहुंची हैं? क्या सौदा हुआ है कि रातो-रात शहजादे ने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। मतलब चोरी का माल टैम्पो भर-भर के पाया गया है। इसका जवाब देना पड़ेगा देश को।
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, बीजेपी ‘राष्ट्र-प्रथम’ के सिद्धांत पर चलती है। लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर चलती है। कांग्रेस पूरी तरह से “परिवार द्वारा, परिवार के लिए, है। कांग्रेस भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल लेकर चलती है। इसलिए, हमें तेलंगाना को कांग्रेस के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है। तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है।
पीएम ने कहा कि, तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया। जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। तीसरे फेज़ में कांग्रेस और INDI गठबंधन का तीसरा फ़्यूज़ उड़ गया है। अभी 4 चरण का चुनाव बाकी है। जनता के आशीर्वाद से भाजपा और NDA तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!