राधिका खेड़ा ने कहा “मैं चिल्लाती रही लेकिन किसी ने ना सुनी”, विवादों में फसी कांग्रेस
प्रेरणा ढींगरा : राधिका खेड़ा ने लगाया कांग्रेस नेताओं पर आरोप। कमरा बंद करके बदतमीजी की गई और जब मदद के लिए गुहार लगाई तो कोई सामने नहीं आया। राधिका ने कहा कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी है।
आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी के अंदर विवाद होने की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी पर बम फोड़ दिया है। उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए रविवार को पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था। राधिका ने कहा : है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके साथ कमरा बंद करके बदसलूकी की गई। उनका कहना है कि 3 साल से लगातार राहुल गांधी और सोनिया गांधी से वह समय मांग रही थी पर किसी भी तरीके का कोई समय नहीं दिया गया और ना ही उनकी बात पर कोई कार्रवाई की गई।
राधिका खेड़ा ने क्या कहा?
राधिका खेड़ा ने आरोप लगाया कि जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ आए थे, तब पार्टी के मीडिया अध्यक्ष ने उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के पांच नेता नशे की हालत में उनका दरवाजा खटखटाते थे पर जब उन्होंने यह बात जयराम रमेश और सचिन पायलट को बताई, तो उन्होंने कहा कि पार्टी की हिंदू विचारधारा का समर्थन नहीं करती हूं, इसलिए उन्हें नजर उदास किया जा रहा है। इस बात को लेकर पार्टी ने किसी भी तरीके की कोई कार्रवाई नहीं की। राधिका खेड़ा का कहना है कि वह राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने गई इसलिए उनके साथ यह सब हुआ। राधिका का कहना है कि मीडिया प्रमुख चेयरमैन सुशील आनंद ने उन्हें गाली भी दी।
राधिका ने अपने साथ हुई बदतमीजी पर कहा है कि “हमेशा से सुनती रही कि कांग्रेस सनातन विरोधी है। मैं कभी इस पर यकीन नही करती थी। जब मैं रामलला के दर्शन करने गई, तो सच्चाई सामने आ गई। मैं अपनी मां को अयोध्या लेकर गई और राम मय हो गई। ध्वज लगाया तो कांग्रेस के लोग विरोध में आ गए। मुझे हर जगह अपमानित किया जाने लगा। मेरे चरित्र पर सवाल उठाया जाने लगा। जब छत्तीसगढ़ गई, तो वहां के मीडिया प्रमुख शराब ऑफर करने लगे। सचिन पायलट और जयराम रमेश को यह बात भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बताई। 30 तारीख को छत्तीसगढ़ पार्टी मुख्यालय में सुशील आनंद शुक्ला ने मुझसे बदतमीजी की। मैं चिल्लाई, दरवाजा बंद कर दिया गया। एक मिनट तक कमरा बंद रहा। मैं चीखती रही पर कोई मदद के लिये सामने नहीं आया. मुझसे लगातार बदसलूकी की गई। बहुत मुश्किल से भागकर निकली. सबसे शिकायत की… किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। वो वाकया सोचती हूं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ”
प्रियंका गांधी तक को दी सूचना पर कोई जवाब नहीं आया
राधिका का कहना है कि “इस घटना के बारे में मैंने सचिन पायलट, भूपेश बघेल, जयराम रमेश, पवन खेड़ा को भी बताया। भूपेश बघेल के कहने पर मुझे कहा गया कि तुम छतीसगढ़ छोड़ दो। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी सबको मैसेज भेजा पर कोई जवाब नहीं आया। ट्वीट किया, तब जयराम रमेश का कॉल आया। मैंने पहले भी कई बार ऐसी बात सुनी थी। कई महिलाओं ने भी शिकायत की थी। कांग्रेस पार्टी ने हर ऐसे मुद्दे को दबा दिया। प्रियंका गांधी से लगातार समय मांगा पर नहीं मिला। महिला के साथ अन्याय होता है, तो पार्टी से निकाल दिया जाता है, लेकिन मेरी लड़ाई जारी रहेगी।”
राधिका ने पोस्ट करके दिया इस्तीफा
राधिका खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट करके अपने इस्तीफा की जानकारी दी और कहा “आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ। हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी।”
राधिका खेड़ा ने इंडिया टुडे को क्या बताया
उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि “मुझसे लगातार पूछा जाता था कि मुझे किस प्रकार की शराब पसंद है और यह मेरे कमरे तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने (आनंद) 5-6 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नशे की हालत में मेरे कमरे में भी दस्तक दी थी।”
बीजेपी ने इस बात पर कांग्रेस पार्टी को घेरा
इस मुद्दे को उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर किया हमला। भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है कि “छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के रहते उनको कुछ नहीं होगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन है, खेड़ा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती हैं तो प्रदेश सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी होकर, यथोचित कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाएगी।”
कौन है राधिका खेड़ा?
राधिका खेड़ा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता थी और छत्तीसगढ़ में वह पार्टी की ओर से मीडिया विभाग को भी संभाला करती थी। उन्हें कांग्रेस पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जनकपुरी सीट से टिकट भी दिया था लेकिन उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
कांग्रेस पार्टी पर लगातार हिंदू विरोध पार्टी होने का आरोप लगा रहता है और अब राधिका खेड़ा ने राम मंदिर जाने की वजह से बदतमीजी होने का आरोप भी कांग्रेस पार्टी पर लगा दिया है। अब यह तो तय है कि कांग्रेस पार्टी पर राधिका का आरोप लोकसभा चुनाव में महंगा पड़ेगा। राधिका का यह खुलासा कांग्रेस पार्टी को लेकर राजनीति में हलचल मचा देगा। इस मुद्दे पर लगातार भाजपा कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल रही है लेकिन देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी किस तरीके से इस मामले को सुलझाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!