आरक्षण पर कोर्ट की लिमिट 50 प्रतिशत पर राहुल का वादा : रिजर्वेशन को 50 प्रतिशत से बढ़ाएंगे
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ा देंगे । यह बातें राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए कही मगर यहां सवाल इस बात का है कि भारत में किसी भी समुदाय में या किसी भी आरक्षण को लेकर कोर्ट ने 50 प्रतिशत की लिमिट तय है।
इनको तो डेढ़ सौ सीट भी नहीं मिलेगी 400 पार तो दूर की बात
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि बीजेपी और आरएसएस संविधान खत्म करना चाहते है। इसलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। लेकिन 400 सीट तो छोड़िए, इन्हें 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
हम आरक्षण को बढ़ा देंगे 50 प्रतिशत से ज्यादा करेंगे
मोदी जी आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। उनके नेताओं ने साफ कहा है कि अगर हमारी सरकार आएगी। हम आदिवासियों से, दलितों से, पिछड़े वर्ग से आरक्षण छीन लेंगे, आरक्षण को खत्म कर देंगे। मैं आपको आज यहां ये बताने आया हूं, वो छीनने की बात कर रहे हैं। हम आरक्षण को बढ़ाने की बात कर रहे हैं । और वह भी 50 प्रतिशत से ज्यादा । राहुल ने यह भी कहा कि इस समय आरक्षण पर प्रकाश प्रतिशत की कोर्ट की लिमिट लगी हुई है । इस लिमिट को हम संसद में कानून बनाकर रद्द करेंगे , हम आपका रिजर्वेशन, गरीबों का रिजर्वेशन बढ़ाएंगे।
आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हों , जब बीजेपी वाले आए तब पूछना
आप मोदी जी से पूछिए, आपके लोग आदिवासियों पर पेशाब क्यों करते हैं। आपके लोग संविधान को क्यों रद्द करना चाहते हैं। आपके लोग आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं। आप देश को बताइए क्या आप सचमुच में आरक्षण को खत्म करना चाहते हो , हां या ना ? और ये भी बताओ आप आरक्षण के लिमिट को 50 प्रतिशत से आगे करोगे, हां या ना? ये चुनाव का मुख्य मुद्दा है। आरक्षण, संविधान और गरीबों की रक्षा।
कांग्रेस करेगी संविधान की रक्षा
ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। ये हिंदुस्तान का संविधान है। इसे बीजेपी और आरएसएस वाले खत्म करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं, फेंक देना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन इस संविधान की रक्षा कर रहा है। इसको बचाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। लेकिन 400 सीट तो छोड़िए, इन्हें 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी।
मनरेगा में मजदूरों को 400 रुपए दैनिक मजदूरी देंगे
मीडिया के लोग कहते है कि मनरेगा से लोगों की आदत बिगड़ती है। आप मजदूरी करते हो, उसके लिए आपको पैसा मिलता है। मीडिया कहता है आपकी आदत बिगड़ रही है। मगर अरबपतियों का कर्जा माफ होता है तो उसको यह विकास कहते हैं। आज मनरेगा के लिए आपको 250 रुपए मिलता है। हमने मन बना लिया है। चुनाव के बाद 400 रुपए मिलेगा ।
राहुल के आरक्षण बढ़ाने मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने के बयानों पर जनसभा में जबरदस्त तालियां लोगों ने बजाई अब यह तालियां कितनी वोटो में तब्दील होगी यह तो 4 जून को पता चलेगा कि राहुल के बयान पर जनता ने कितना विश्वास किया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!