दावा : मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारे जाने से मौत
डाला लखबीर गैंग ने ली जिम्मेदारी
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मुख्य आरोपी गोल्डी बर की अमेरिका में मौत हो गई है यह दवा एक अमेरिकी न्यूज़ चैनल के द्वारा किया गया है । अमेरिकी न्यूज़ चैनल के द्वारा बताया गया अमेरिका के फेर मौत और हॉल एवेन्यू के आसपास मंगलवार 30 अप्रैल की शाम भारतीय समय अनुसार लगभग 5:30 बजे गोल्डी बराड़ को गोलियां मार दी गई । इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी बराड़ के विरोधी गैंग अर्श डाला और लखबीर ने ले ली है । इन दोनों की तरफ से दावा किया गया है की गोल्डी बराड़ पर दुश्मनी के चलते गोलियां चलवाई है । हालांकि किसी और गैंग की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है ।
कौन था गोल्डी बराड़
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले गोल्डी बराड़ का जन्म साल 1994 में हुआ था । उसकी उम्र लगभग 30 साल के आसपास थी । पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे और बाप की इच्छा गोल्डी को कुछ काबिल बनाने की थी पर गोल्डी ने अपराध की राह पकड़ ली और धीरे-धीरे वह ए प्लस कैटेगरी का गैंगस्टर बन गया । गोल्डी बराड़ पर पंजाब के कई थानों में कई मामले दर्ज हैं । गोल्डी के बारे में कहा जाता है कि पाकिस्तान में हथियारों की डीलिंग करवाना मॉडल हथियारों की सप्लाई करवाना जैसे काम वह देखता था ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!