बाबा रामदेव को बड़ा झटका : उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 प्रोडक्ट बनाने का लाइसेंस किया सस्पेंड
लगता है साल 2024 बाबा रामदेव के लिए ठीक नहीं चल रहा है । पहले सुप्रीम कोर्ट में अवमानना मामले पर सुनवाई चल रही है तो अब उत्तराखंड सरकार ने बाबा रामदेव पर नजरे टेढ़ी कर ली है ।
पतंजलि के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस सस्पेंड
उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को देर शाम एक हलफनामा दायर किया जिसमें बताया गया बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है । इन 14 प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग सस्पेंड करने के आदेश को तत्काल जारी कर दिया गया । इस आदेश में कहा गया है पतंजलि आयुर्वेद के प्रोडक्ट के बारे में बार-बार भ्रामक जानकारी प्रकाशित की गई जिसकी वजह से कंपनी का लाइसेंस को रोका गया है ।
कौन-कौन से प्रोडक्ट पर लगा बैन
पतंजलि आयुर्वेदिक के लिए दिव्य फार्मेसी प्रोडक्शन करती है । और दिव्य फार्मेसी या पतंजलि आयुर्वेदिक के स्वसरी गोल्ड , स्वसरी वटी ,स्वासरी प्रवाही ,स्वसरी अवलेह , ब्रोकम , मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर , लिपिडोम , बीपी ग्रिट , मधु ग्रिट , मधुनस्री वटी एक्स्ट्रा पावर , लिव अमृत एडवांस , लीवो ग्रिट , आई ग्रेट गोड पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप और तत्काल प्रभाव से अस्थाई रोक लगा दी गई है ।
30 अप्रैल को पतंजलि के मामले पर सुनवाई
आज यानी 30 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट बाबा रामदेव के खिलाफ अवमानना मामले पर सुनवाई करेगी । ताकि यह तय किया जा सकेगा कि रामदेव के खिलाफ आरोप लगाए जाएं या नहीं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!