Wapp की धमकी ,अगर परेशान किया तो छोड़ देंगे भारत ! क्या है पूरा मामला ?
आईटी के रूल का हुआ उल्लंघन, अब क्या व्हाट्सएप होगा बंद?
दिल्ली प्रेरणा ढिंगरा
व्हाट्सएप ने हाई कोर्ट को दी चेतावनी। उन्होंने कहा अगर एन्क्रिप्शन हटाने को कहा गया तो छोड़ देंगे भारत। यह बात उन्होंने आईटी नियमों को चुनौती देने वाले एक मामले को लेकर कहीं।
बता दे की दिल्ली हाई कोर्ट में आईटी और व्हाट्सएप के बीच एक मुद्दे को लेकर भैंस चीड़ गई। आजकल सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर चर्चा चलती रहती है। जिस पर व्हाट्सएप ने साफ कह दिया है की वह एन्क्रिप्शन नहीं हटाएंगे, इससे अच्छा तो वह भारत में काम करना ही छोड़ दे।
जानिए पूरा मामला क्या है
दरअसल कुछ समय से लोगों की प्राइवेसी और सेफ्टी सोशल मीडिया पर एक मुद्दा बना हुआ है और सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप लोगों को एन्क्रिप्शन देता है जिससे उनके मैसेज की प्राइवेसी बरकरार रहे। लेकिन आईटी यानी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के नियमों के अनुसार किसी भी ऐप पर मैसेज भेजने वालों की पहचान होनी चाहिए। व्हाट्सएप के एन्क्रिप्शन देने की वजह से यह पहचान नहीं हो पा रही और अब व्हाट्सएप आईटी के इस नियम का विरोध कर रहा है। आईटी के इस रूल से व्हाट्सएप का एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी खत्म हो जाएगी। 25 फरवरी 2021 में केंद्र सरकार ने आईटी के इस रूल का ऐलान किया था और इसका पालन सब सोशल मीडिया प्लेटफार्म को करना था।
व्हाट्सएप ने क्या सफाई दी?
व्हाट्सएप ने अपनी सफाई में कहा कि वह अपने यूजर्स के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। वह उनकी पर्सनल लाइफ पर ताका झांकी नहीं करेंगे। उनका कहना है कि ऐसा रूल किसी और देश में नहीं है। व्हाट्सएप का कहना है कि 50 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी मैं दखलअंदाजी करने से तो अच्छा है वह भारत में काम करना ही बंद कर दे। व्हाट्सएप के पक्ष में पेश हुए वकील तेजस कारिया ने अपने दलील में कहा की करोड़ों लोगों व्हाट्सएप पर सुरक्षा मिलती है इसलिए इसका इस्तेमाल करते हैं और अगर यह सुरक्षा ही उनसे छीन ली जाएगी तो वह इस ऐप का प्रयोग करना बंद कर देंगे।
आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहां एक इंसान किसी दूसरे इंसान के साथ बात कर सकता है, फिर चाहे वह व्यक्ति कितना ही दूर बैठा हो। अपने अंदर की भावनाओं को सामने लाने का भी एक जरिया बन चुका है। ज्यादातर हर कोई इंसान सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। कई लोग तो सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात भी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ करते हैं। अब ऐसे में किसी की मैसेज पर नज़र रखना कितने हद तक सही है? व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में घर का एक बच्चा तक करता है। जरा सोचिए ऐसे में व्हाट्सएप अगर बंद हो जाए तो क्या आम इंसान की जिंदगी पर असर पड़ेगा?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!