राज खुला ,क्यों चाहिए मोदी को 400 लोकसभा की सीटें ? खुद मोदी ने बताया एमपी की जनसभा में
तो यह वजह थी इसलिए चाहिए 400 से ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी को
पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी लगातार हर रैली में सोशल मीडिया पर अखबारों में टेलीविजन चैनल पर एक ही बात कहती है अबकी बार 400 पार , और विपक्षी दल लगातार इस बात का कड़ा विरोध करते हुए नजर आते हैं । और कहते हैं कि अगर भाजपा को 400 सीट मिल गई तो यह संविधान बदल देंगे । मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 सीट क्यों चाहिए इसके लिए मध्य प्रदेश की जनसभा में खुलासा कर दिया है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार यह राज उजागर कर ही दिया कि BJP को 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 पार सीटों की जरूरत क्यों है? जहां इस बारे में विपक्ष लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि संविधान बदलने की नीयत से BJP 400 पार का नारा लगा रही है, वहीं पीएम मोदी ने कुछ अलग ही बातें बताकर अपना पक्ष रखा।
सागर की रैली में किया खुलासा
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को कांग्रेस, कांग्रेस सरकारों और उसकी नीतियों पर हमलावर रहे। मोदी ने सागर के बड़तूमा में 24 मिनट तक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों को पता नहीं होगा कि कांग्रेस का मंत्र क्या है? मैं बताता हूं मंत्र। आप लोग घर- घर जाकर इसे जनता तक पहुंचाना। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। कांग्रेस को मंदिर और मंदिर जाने वालों से नफरत है। बड़तूमा में संत रविदास मंदिर का जब भूमिपूजन किया, तब भी कांग्रेस ने इस आस्था के केंद्र को नफरत से देखा था।
फिर बताया 400 पार इसलिए चाहिए
मोदी ने कहा कि यह मुझसे पूछते हैं, चार सौ पार, चार सौ पार क्यों ? मैं जवाब देता हूं आप जो राज्यों में हथकंडा अपना रहे हो। दलितों, आदिवासियों, ओबीसी का आरक्षण चोरी करने का जो खेल खेल रहे हो। उसे लूटने का खेल खेल रहे हो। यह खेल हमेशा बंद करने के लिए, आपके मनसूबों को हमेशा-हमेशा ताला लगाने के लिए मोदी को चार सौ पार चाहिए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!